scriptVIDEO : 30 साल बाद युवक लगा सरकारी नौकरी तो पूरा गांव DJ पर जमकर नाचा | SIkar village shivsinghpura youth select for Govt Bank Job | Patrika News
सीकर

VIDEO : 30 साल बाद युवक लगा सरकारी नौकरी तो पूरा गांव DJ पर जमकर नाचा

राजस्थान के सीकर जिले के गांव शिवसिंहपुरा के लोग उस वक्त जश्र में डूब गए जब पता चला कि गांव का लड़का बैंक में सरकारी नौकरी लग गया।

सीकरFeb 07, 2018 / 01:05 pm

vishwanath saini

sikar govt job news
अर्जुन राम/सुरेरा (सीकर). राजस्थान के सीकर जिले की दांतारामगढ़ तहसील में एक छोटा सा गांव है शिवसिंहपुरा। लगभग 600 की आबादी वाले इस गांव के युवक ने यहां के लोगों को सबसे बड़ी खुशी दी है। गांव वालों का दावा है कि 30 साल बाद किसी युवक ने सरकारी नौकरी लगने में कामयाबी हासिल की है। इस खुशी में पूरे गांव में जश्म मनाया गया और लोग डीजे पर महिला-पुरुष जमकर नाचे।
FB के जरिए राजस्थान में सबसे बड़ी ठगी, लंदन की इस HOT GIRL ने यूं लगाया साढ़े 11 लाख का चूना

sikar youth job
एक साथ मिली दो सरकारी नौकरी

-शिवसिंहपुरा गांव की झोली खुशियों से भरने वाले युवक का नाम राकेश कुमार सैनी है।
-राकेश सैनी की 01 फरवरी 2018 में दो बैंकों में सरकारी नौकरी लगी है।
-पहला चयन ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावत उत्तरप्रदेश में ऑफिसर स्केल प्रथम के पद पर हुआ है।
-राकेश का दूसरा चयन बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर हुआ है।
-दोनों में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी ज्वाइन करने का निर्णय लिया है राकेश ने।
-खास बात यह है कि राकेश ओबीसी श्रेणी में होते हुए भी जनरल श्रेणी में कामयाब हुआ है।
-राकेश की सरकारी नौकरी लगने की खुशी में पूरा गांव जश्न में डूब गया।
-2 फरवरी को राकेश का डीजे पर जुलूस निकाला गया, जिसमें लोग जमकर नाचे।
दूसरे प्रयास में पाई सफलता

राकेश कुमार ने राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उसे पहले प्रयास में असफलता हाथ लगी थी, मगर हिम्मत नहीं हारी। पहली बार परीक्षा दी तब राकेश ने जयपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान से कोचिंग ली थी। दूसरे प्रयास में घर पर तैयारी करने का फैसला लिया। एक फरवरी 2018 का रिजल्ट आया तो कामयाबी की मिसाल बन गया।
कारीगर के बेटे का कमाल
राकेश कुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। पिता श्रवण कुमार सैनी गांव में मैशन (कारीगर) का काम करते हैं। वहीं माता विमला देवी गृहणि हैं। राकेश के एक भाई है। राकेश की उपलब्धि पर उसके गांव शिवसिंहपुरा के साथ-साथ उसके ननिहाल कटराथल में भी जश्र मनाया गया।
30 पहले प्रकाश लगा था नौकरी
राकेश कुमार और गांव के अन्य लोगों की मानें तो शिवसिंहपुरा से करीब 30 साल पहले प्रकाश चन्द सैनी सरकारी नौकरी लगे थे। उसके बाद से युवाओं ने प्रयास तो काफी किए, मगर सफल नहीं हो पाए। अब राकेश कुमार सफल हुआ तो पूरे गांव में मिठाई बांटी गई।

Hindi News / Sikar / VIDEO : 30 साल बाद युवक लगा सरकारी नौकरी तो पूरा गांव DJ पर जमकर नाचा

ट्रेंडिंग वीडियो