scriptसालों पुरानी आस जल्द होगी पूरी, शहीद आश्रितों को मिलेगी ये बड़ी सौगात | shahid dependents will be given government job | Patrika News
सीकर

सालों पुरानी आस जल्द होगी पूरी, शहीद आश्रितों को मिलेगी ये बड़ी सौगात

शहीद सम्मान यात्रा के दौरान की गई घोषणा पर अब मुहर लग चुकी है।

सीकरJun 12, 2018 / 05:03 pm

vishwanath saini

shahid family news

सालों पुरानी आस जल्द होगी पूरी, शहीद आश्रितों को मिलेगी ये बड़ी सौगात

सीकर. शहीद परिवारों की वर्षो पुरानी आस अब जल्द पूरी होगी। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान की गई घोषणा पर अब मुहर लग चुकी है। प्रदेश में जल्द शहीद कोटे से अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले आश्रितों को बड़ी सौगात जल्द मिलेगी। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान जिले के 58 शहीद परिवारों से अनुकंपा नियुक्ति के प्रार्थना पत्र स्वीकार किए गए हैं। इसके बाद जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से प्रार्थना पत्रों को जिला कलक्टर सहित अन्य कार्यालयों में जांच के लिए भिजवाया गया है। यहां से मंजूरी के बाद नौकरी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

 

शहीद परिवारों को मिलेगी सौगात
सैनिक कल्याण विभाग के अनुसार शहीद परिवार से किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा नौकरी दी जाती है। अभी शहीद परिवार में केवल पत्नी व बच्चों को ही अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राथमिकता दी जाती है। अगर पत्नी या बच्चों में पहले से अगर कोई सरकारी नौकरी में है, तो उन्हें भी अनुकंपा नियुक्ति से वंचित रखा गया हैं। सरकार से इन आदेशों पर मुहर लगने के बाद शहीद परिवार से किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा में नौकरी मिल जाएगी। विभाग कि सरकारी नौकरी प्राप्त करना इंसान की खुद की योग्यता है। इसमें शहीद परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति से वंचित करना उचित नहीं हैं।

 

इन रिश्तों को मिलेगा अनुकंपा में स्थान
शहीद कोटे से अनुकंपा नियुक्ति में नौकरी मिलने के आसार दिखने शुरू होते ही जिले के 58 परिवारों ने अपने नजदीकी परिजनों को नाम सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय भेज दिए हैं। अनुकंपा नौकरी से वंचित रही शहीद की पत्नी व बच्चों के साथ शहीद का पौत्र, दोहिता, भतीजा, पुत्रवधु, दत्तक पुत्र, पड़पौत्र, पौत्र वधु, पुत्री व पुनर्विवाह से प्राप्त पुत्र आदि को शामिल किया जाएगा। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान अनुकंपा नियुक्ति के साथ 43 स्कूल व चार अन्य संस्थाओं के नामकरण व दो भूमि आंवटन करवाने के प्रार्थना पत्र भी स्वीकार किए गए हैं।

 

-शहीद परिवारों के आश्रितों को जल्द नौकरी भी मिलेगी। इसके लिए काफी मशक्कत हुई है। पहले शहीद परिवार में से किसी एक के सरकारी सेवा में होने पर नियुक्ति नहीं दी जाती थी। लेकिन अब नियमों में अब बदलाव होने से यह संभव हो सकेगा। इसका फायदा पूरे प्रदेश के शहीद परिवारों को मिलेगा।- प्रेमसिंह बाजौर, अध्यक्ष, सैनिक कल्याण बोर्ड

Hindi News / Sikar / सालों पुरानी आस जल्द होगी पूरी, शहीद आश्रितों को मिलेगी ये बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो