इस बार इसमें परिवर्तन किया गया हैं। इस बार सात लाइन की रैलिंग बनाई गई हैं। मेला मैदान से सात लाइनों की रैलिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करेंगे। जिससे इस बार एक घंटे में 15,000 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
ड्रोन से होगी निगरानी
मेले में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तो रहेगी लेकिन इसके साथ ही मेले में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मेले के दौरान ड्रोन सालासर में हर क्षेत्र की निगरानी करेगा।
विजय दशमी तक उमडे़ंगे श्रद्धालु
नवरात्र से ही सालासर में यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई हैं लेकिन विजय दशमी तक मेला परवान चढ़ेगा। 15 अकटूबर से मेला परवान पर होगा और शरद पूर्णिमा तक मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के जत्थे के जत्थे सालासर में प्रवेश कर बालाजी के दर्शन कर मनौतियां का नारियल बांधेंगे।