दसवीं पास से लेकर बीएड वालों को मौका
एक लाख पदों की घोषणा में बीएड से लेकर दसवीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों की भर्ती शामिल है। खास बात है जो युवा किसी कारण से दसवीं से ज्यादा नहीं पढ़े। उनको भी सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। बोर्ड करीब 52 हजार 453 पदों पर ये भर्ती करेगा। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी जो 19 अप्रेल तक चलेगी।
यहां भी जोश…
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) -के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। परीक्षा 27 फरवरी को होगी । राजस्थान पत्रिका करीब एक साल से रीट का मुद्दा लगातार उठा रहा है। चिकित्सा विभाग: 22 कैडर की 8256 पदों की भर्ती
कर्मचारी चयन बोर्ड चिकित्सा विभाग की 22 कैडर की 8256 पदों की भर्ती के लिए विज्ञ प्ति जारी की है। आवेदन प्रक्रिया नए साल में शुरू होगी। अभ्यर्थिययों का चयन परीक्षा के जरिए होगा। इसमें सीएचओ, संविदा नर्स, संविदा खंड कार्यक्रम अधिकारी, संविदा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, संविदा लेखा सहायक, संविदा फार्मा सहायक, संविदा सामाजिक कार्यकर्ता, संविदा अस्पताल प्रशासक, संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन, संविदा कपाउंडर आयुर्वेद, संविदा पब्लिक हेल्थ केयर नर्स, संविदा रिहेबिलिटेशन कार्यकर्ता, संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक, संविदा ऑडियोलोजिस्ट, संविदा साईक्रेटिक केयर नर्स, संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सहायक, संविदा वरिष्ठ काउंसलर, संविदा वायो मेडिकल इंजीनियर, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संविदा नर्सिंग इंचार्ज के पद शामिल है।
अब होगा इंतजार पूरा
पिछले कई महीनों से भर्तियों का इंतजार था। अब विज्ञप्ति अनलॉक होते ही शिक्षानगरी सीकर में रहकर तैयारी शुरू कर दी है। यहां की संस्थाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का पैटर्न काफी अलग है। इसलिए यहां आकर दाखिला लिया है। विमला विश्नोई, जोधपुर
और भर्तियों की आस
शिक्षानगरी में पढ़ाई का माहौल बेहतर है। इसलिए यहां आकर दाखिला लिया है। अभी कई विभागों में और भर्तियों की विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है। नकल माफिया पर शिकंजा कसने के बाद युवाओं को अब उमीद है कि अब निष्पक्ष तरीके से भर्तियां हो सकेगी। दिनेश सोनी, बीकानेर
युवाओं को फायदा
पूरे राजस्थान में सरकारी नौकरियों का सबसे ज्यादा फायदा शेखावाटी में होगा। यहां श्रेष्ठ कोचिंग सेंटर भी हैं।कई साल बाद एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां निकली है। युवाओं के लिए आने वाला साल खुशियां लेकर आएगा।
पूजा मेघवाल, झालावाड़
टॉपिक एक्सपर्ट: आत्मविश्वास जरूरी
एक साथ कई भर्तियों का कलेंडर परीक्षा एजेन्सियों की ओर से जारी किया गया है। इसलिए सबसे पहले युवाओं को अपनी क्षमताओं के हिसाब से गोल तय करना होगा। इसके बाद परीक्षा के सिलेबस के हिसाब से मजबूती से तैयारी में जुटना होगा। परीक्षा के लिए एक-एक दिन कीमती होता है। इसलिए समय प्रबंधन के हिसाब से तैयारी पर फोकस करना चाहिए। किसी परीक्षा में सफलता के लिए आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। तनाव में आने के बजाय आराम से तैयारी करनी चाहिए। नीरज मीणा, आरएएस अधिकारी, सीकर
भर्ती व पदों की संख्या
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती: 52453 पद संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं लेखा सहायक सीधी भर्ती: 2600 राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती: 2041 पद पुस्तकालयाध्यक्ष/लाइब्रेरियन ग्रेड-3: 548 पद वाहन चालक सीधी भर्ती: 2756 पद राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी संविदा संवर्ग संविदा पदों पर भर्ती: 2626 पद जेल प्रहरी भर्ती: 803 पद वरिष्ठ अध्यापक भर्ती: 2129 पद
चिकित्सा शिक्षा विभाग: 329 पद वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी: 14 पद ऊर्जा विभाग: 487 पद आरसीडीएफ: 505 पद चिकित्सा विभाग: 22 कैडर के 8256 पद