scriptघर से 150 मीटर दूर आई मौत, 20 मिनट तक तड़पता रहा 12 साल का मासूम बालक, 9 साल पहले हुई थी पिता की मौत | 12 Year Old Innocent Boy Suffering For 20 Minutes After Falling From 5th Floor In Sikar, Family Protest For 9 Hours | Patrika News
सीकर

घर से 150 मीटर दूर आई मौत, 20 मिनट तक तड़पता रहा 12 साल का मासूम बालक, 9 साल पहले हुई थी पिता की मौत

Boy Fell From 5th Floor: राजस्थान के सीकर शहर में पांच मंजिला इमारत से गिरकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह पतंग लूटने के चक्कर में बिल्डिंग से गिर गया।

सीकरDec 18, 2024 / 01:52 pm

Akshita Deora

Sikar News: सीकर शहर के वार्ड नबर 41 में सोमवार को पांचवीं मंजिल के रोशनदान से गिरने के बाद मासूम कुलदीप करीब 20 मिनट तक जमीन पर पड़ा तड़पता रहा। बाद में पास काम कर रहे लोगों ने उसे देखा तो परिजनों को सूचना दी। भाई हेमंत ने बताया कि इसके बाद तो उसे तुरंत निजी वाहन से एसके अस्पताल लेकर पहुंचे। पर तीन भाई बहनों में सबसे छोटा और लाडला कुलदीप तब तक दम तोड़ चुका था।
शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद मंगलवार को सुबह ही लोग वहां इकट्ठा होकर रेजीडेंसी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व मुआवजे की मांग पर अड़ गए। शव लेने से इन्कार करते हुए वे धरना देकर बैठ गए। जो नारेबाजी के बीच देर शाम तक जारी रहा। इस बीच रेजीडेंसी मालिक के साथ नगर परिषद की भी बड़ी लापरवाही सामने आई। स्टिल्ट के अलावा ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिल की अनुमति के बावजूद रेजीडेंसी मालिक ने उसमें एक अतिरिक्त मंजिल भी बना रखी थी। लेकिन, पहले चेतने की बजाय नगर परिषद ने मासूम की मौत के बाद उसे नोटिस जारी कर खुद को सवालों व संदेह के कटघरे में खड़ा कर लिया।
यह भी पढ़ें

अनूठी पहल: अनाथ बच्ची को गोद लेकर किन्नर ने जीता सबका दिल, घर आते ही बिटिया के लिए रिजर्व कर दी एक मंजिल

पति के बाद मां ने खोया लाल, भाई करता है मजदूरी

धरने में मासूम की मां मीनू कंवर भी शामिल रही। 2015 में पति को खोने के बाद बेटे को भी खो चुकी मां इस दौरान बेसुध व बदहवास रही। रह-रह कर उसे बिलखते देख हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था। 21 वर्षीय भाई हेमंत ने बताया कि कुलदीप पांचवी कक्षा में पढ़ रहा था। पिता दिलीप सिंह की 9 साल पहले मौत के बाद परिवार में आय का साधन नहीं होने से उसे छोटी उम्र से ही मजदूरी करनी पड़ी। दोनों भाइयों के बीच 11 साल की एक बहन है। बकौल हेमंत चंचल स्वभाव का कुलदीप पूरे परिवार का लाडला था।

मौत के बाद जागी परिषद

मासूम की मौत के बाद वार्डवासियों ने रेजीडेंसी के निर्माण पर भी सवाल उठाया। जिसके बाद हुई जांच में रेजीडेंसी में नगर परिषद की अनुमति से भी एक मंजिल ज्यादा बनना सामने आया। इसके बाद परिषद ने रेजीडेंसी मालिक निशा माथुर के खिलाफ अतिक्रमण का नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा।

9 घंटे चला प्रदर्शन, शाम को बनी सहमति

परिजनों के साथ वार्डवासी सुबह 9 बजे से ही मोर्चरी के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए। बिर्ल्डस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ उन्होंने परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। कलक्टर को लिखित ज्ञापन भी दिया। इस पर पुलिस व प्रशासन दिनभर उन्हें समझाने में जुटा रहा। पर कई दौर की वार्ता के बाद भी मामला नहीं सुलझा। आखिरकार करीब छह बजे बिल्डर मनोज सोनी के प्रतिनिधी से 15 लाख के मुआवजे पर सहमति व एसडीएम से सरकारी सहायता के आश्वासन के बाद प्रदर्शन 9 घंटे बाद शांत हुआ। इस दौरान उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, कानाराम जाट, वाल्मीकी समाज अध्यक्ष विक्की लखन, पार्षद गोपाल पार्षद, एडवोकेट हनुमानसिंह पालवास, आनंद सिंह कच्छावा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

छठी में पढ़ने वाली बेटी का पेट फूलता देख घबराई मां, जांच करवाई तो निकली प्रेग्नेंट

घर से 150 मीटर दूर आई मौत

मृतक कुलदीप का घर रजीडेंसी से करीब 150 मीटर दूर है। दोस्तों के साथ वह अमूमन गोगोमेड़ी के पीछे स्थित अपने घर व गली में ही खेलता था। सोमवार को शाम करीब पांच बजे रेजीडेंसी की छत पर चला गया था। जहां संभवतया पतंग उड़ाते समय वह हादसे का शिकार हो गया।

तीन साल से चल रहा काम, अधूरे इंतजाम

हेमंत ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा है। कई परिवार भी उसमें रह रहे हैं। पर उसमें सुरक्षा के इंतजाम अब तक नहीं है। बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे नहीं है। रेजीडेंसी की चार दीवारी भी छोटी होने सहित लिफ्ट की जगह भी खुली है। ऐसे में हर समय हादसे को न्योता देती है।

आगे पतंगों का सीजन, इसलिए दो चुनौती भी

मकर संक्राति के नजदीक आने के साथ ही पतंगवाजी का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में प्रशासन के साथ हम सभी के लिए दो चुनौती है। पतंगों के चक्कर में कई बार नैनिहाल ऊंची दीवारों से भी कूद जाते है। इसलिए बच्चों को पतंग के पीछे नहीं भागने के लिए समझाए। वहीं चाईनीज मांझा भी हर साल दर्द दे रहा है। सीजन दूर होने के बाद भी अभी से चाईनीज मांझे का खेल शुरू हो गया है। ऐसे में प्रशासन को चाईनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लेना होगा।

Hindi News / Sikar / घर से 150 मीटर दूर आई मौत, 20 मिनट तक तड़पता रहा 12 साल का मासूम बालक, 9 साल पहले हुई थी पिता की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो