scriptराजपूत इंजीनियर दूल्हा सिर्फ एक जोड़ी कपड़े में लेकर आया दुल्हन | Rajput Marriage Without Dahej in Beri Sikar | Patrika News
सीकर

राजपूत इंजीनियर दूल्हा सिर्फ एक जोड़ी कपड़े में लेकर आया दुल्हन

हाल ही शादियों के सीजन में सीकर और झुंझुनूं जिले में राजपूत समाज के चार दूल्हों ने बिना दहेज के शादी कर अनूठ मिसाल पेश की है।

सीकरFeb 26, 2018 / 11:31 am

vishwanath saini

rajput shadi sikar

सीकर. शेखावाटी में राजपूत समाज के दूल्हे अपनी शादी में समाज को अच्छा संदेश दे रहे हैं। हाल ही शादियों के सीजन में सीकर और झुंझुनूं जिले में राजपूत समाज के चार दूल्हों ने बिना दहेज के शादी कर अनूठी मिसाल पेश की है।

झुंझुनूं जिले के गांव बड़ाऊ और कोलाली में दो दूल्हों ने दहेज में मिल रहे 11 लाख और 5 लाख रुपए लौटा दिए। वहीं सीकर में एक राजपूत दूल्हे ने महज 17 हजार रुपए के खर्चे में 17 मिनट में बेहद सादगी से शादी की। इसी कड़ी में अब सीकर जिले के गांव बेरी के प्रभूसिंह शेखावात के बेटे का नाम भी शामिल हो गया है।

 

READ MORE AT : रेलवे में नौकरी लगे राजपूत दूल्हे ने दहेज में 11 लाख रुपए लौटाकर दुल्हन के लिए कही ये बात

 

सीकर की ग्राम पंचायत बेरी के सरपंच प्रभू सिंह शेखावत ने अपने इंजीनियर बेटे की शादी बिना दहेज के कर समाज को दहेज रहित शादी करने का संदेश दिया है। शादी में आए मेहमानों ने भी बिना नकदी और सामान लिए की गई शादी की जमकर सराहना करते हुए दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

 

सरकारी नौकरी लगे राजपूत दूल्हे ने दहेज में 5 लाख से भरा थाल लेने से किया इनकार, दहेज दे रहे ससुर के सामने जोड़ लिए हाथ

 

राजपूत दूल्हा-दुल्हन ने 17 हजार रुपए खर्च करके सिर्फ 17 मिनट में कर ली शादी, वजह गर्व करने लायक

 

shadi sikar

सरपंच प्रभू ङ्क्षसह का कहना था कि करीब १२ साल पहले उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया था। उसी दौरान बेटे गौरवपाल सिंह की शादी भी बिना दहेज लिए करने का संकल्प लिया था। जिसे पूरा किया है ताकि, समाज के बाकी लोग भी इससे प्रेरित हो सकें।

हालांकि सांवरोद निवासी अमर सिंह जो कि, दुल्हन बबीता कंवर के पिता है। उनको पहले ही आगाह कर दिया था कि दुल्हन को वे एक जोड़ी कपड़ों में ले जाएंगे। दुल्हन के लिए बरी लेकर गए थे। वहीं पहनाकर उसे ले आए और दूल्हे सहित बारातियों की जुआंरी भी दुल्हन पक्ष से नहीं ली गई।

Hindi News / Sikar / राजपूत इंजीनियर दूल्हा सिर्फ एक जोड़ी कपड़े में लेकर आया दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो