सीकर

Rajasthan Samachar: बंदर की निकाली शवयात्रा, रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

Rajasthan Samachar: राजस्थान के एक जिले में बंदर का रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

सीकरAug 08, 2024 / 04:38 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Samachar: श्रीमाधोपुर की सोनी बगीची में एक बंदर की मौत हो गई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने पार्षद उमेश चूलेट के नेतृत्व में बंदर का रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया। टैम्पों को फूलों से सजाकर शवयात्रा निकाली गई और आरती उतारी गई।
शवयात्रा सोनी बगीची से शुरू होकर निकली जो वन विभाग कार्यालय तक पहुंची। यहां वन विभाग के कार्मिकों की मौजूदगी में रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को एक बंदर सोनी बगीची में मृत अवस्था में मिला। यह बंदर कई सालों से सोनी बगीची के बालाजी मंदिर और पास के पेड़ पर रहता था।
मंगलवार को बंदर की मौत होने पर वार्ड के लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि उसका अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार कराएंगे। इसके बाद शवयात्रा निकाली गई जो वन विभाग पहुंची। इस मौके पर राजेश सोनी संजय लोकनाथका, रवि लोकनाथका, सोनू लाटा, किशोर मोरीवाला आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

नीमकाथाना को जिला बने आज एक साल पूरा, लेकिन अभी तक झेल रहा ये परेशानी

Hindi News / Sikar / Rajasthan Samachar: बंदर की निकाली शवयात्रा, रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.