वहीं धौलपुर में बरसात का दौर मंगलवार को भी जारी रही। सुबह धूप रही, लेकिन दोपहर में मौसम बदल गया और घने काले बादल छा गए। दोपहर में तीन बजे बाद हल्की तेज बारिश हुई, जिससे उमस से लोगों को राहत मिली। बरसात से शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे राहगीर और वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को तापतान में वृद्धि दिखी और यह करीब 36 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पिछले सप्ताह अधिकतम और न्यूनतम में करीब 5 डिग्री का अंतर बना हुआ था।
यहां हुई झमाझम बारिश
वहीं दौसा शहर में मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे में दो इंच पानी बरस गया। इससे शहर में चारों ओर कुछ देर के लिए पानी ही पानी हो गया। निचले इलाकों में सड़कें दरिया बन गईं। झालावाड़ में शहर में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर जोरदार बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे अच्छी बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। गंगधार में सर्वाधिक 61 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां जिले के बड़गांव में 15 मिमी और भंवरगढ़ में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कोटा के हाड़ौती अंचल में भादो के पहले दिन कई जगह बरसात हुई तो कुछ जगह सूखा रहा। कोटा शहर में दोपहर तक तेज धूप रही। उमस के कारण लोग पसीने से परेशान रहे। दोपहर बाद बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं।