scriptMonsoon 2024: अगले 120 मिनट में भारी बारिश होने की संभावना, IMD ने 8 जिलों में दिया Double Alert | Rajasthan Monsoon 2024 Heavy Rain Start In Next 120 Minutes Check IMD Double Alert In 8 Districts | Patrika News
सीकर

Monsoon 2024: अगले 120 मिनट में भारी बारिश होने की संभावना, IMD ने 8 जिलों में दिया Double Alert

Rajasthan Monsoon Update: मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए भरतपुर और धौलपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। वहीँ निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है।

सीकरSep 17, 2024 / 03:31 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD Monsoon Forecast: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब 24 घंटों में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढकर कमजोर होकर डिप्रेशन बन जाएगा। इसके असर पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश और कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने के आसार हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट के लिए डबल अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

जिसका डर था वही हो रहा, Monsoon को लेकर ये नई जानकारी परेशान करने वाली…

IMD Double Alert

मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए भरतपुर और धौलपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। वहीँ निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। नदी, बरसाती, नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना, सड़कों-अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें, बरसाती नालों, रपट, मौसमी नदीयों के पुल पर वाहन चालक सावधानी पूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
दूसरा येलो अलर्ट जारी करते हुए झुंझुनूं, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, करौली और अजमेर जिलों में कहीं-कही बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

रिकॉर्ड तोड़ मानसून की बारिश

मानसून ने इस बार पिछली साल की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा है। 3-4 दिन बारिश के ब्रेक के बाद अब आज रात से मानसून के फिर एक्टिव होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/monsoon-update-monsoon-will-suddenly-change-its-direction-after-3-days-there-will-be-heavy-rain-in-these-17-districts-18989643" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Monsoon Update: अचानक फिर करवट लेगा मानसून, 3 दिन बाद इन 17 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Hindi News/ Sikar / Monsoon 2024: अगले 120 मिनट में भारी बारिश होने की संभावना, IMD ने 8 जिलों में दिया Double Alert

ट्रेंडिंग वीडियो