scriptGood News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी ठहरने लगी जयपुर-भिवानी एक्स्प्रेस ट्रेन, इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ | Jaipur-Bhiwani Express train stoppage at Maonda railway station | Patrika News
सीकर

Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी ठहरने लगी जयपुर-भिवानी एक्स्प्रेस ट्रेन, इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

जयपुर-भिवानी एक्स्प्रेस ट्रेन का मावण्डा रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। ट्रेन के स्टेशन पर ठहरने पर ग्रामीणों व रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने गाड़ी चालकों व गार्ड का समान किया।

सीकरSep 17, 2024 / 05:36 pm

Santosh Trivedi

indian railways
Indian Railways: जयपुर-भिवानी एक्स्प्रेस ट्रेन का मावण्डा रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। सोमवार को ट्रेन के स्टेशन पर ठहरने पर ग्रामीणों व रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने गाड़ी चालकों व गार्ड का समान किया। जयपुर से चलने वाली यह ट्रेन सुबह नौ बजे मावण्डा स्टेशन पहुंचेगी। ग्रामीणों ने स्टेशन स्टॉफ, ट्रेन स्टॉफ व यात्रियों को लड्डू बांटे।
लोगों ने बताया कि उन्होंने गत दिनों रेल विभाग के अधिकारियों, रेल विभाग के सलाहकार रघुवीर सिंह तंवर व रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर जयपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने, उनके ठहराव व रूणीचा एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया गया था। ग्रामीणों ने मांग रखी कि जयपुर के लिए इस ट्रेन को स्थाई रूप से चलाने के अलावा जयपुर के लिए सीधी एक और ट्रेन चलवाने के साथ रूणीचा एक्स्प्रेस का ठहराव मावण्डा रेलवे स्टेशन पर भी किया जाए।
लोगों ने बताया कि मावण्डा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव से ग्राम ग्राम मावण्डा कलां, ग्राम मावण्डा आरएस, ग्राम मावण्डा खुर्द, ग्राम रूपावास, ग्राम मांकड़ी, ग्राम नाथाकीनांगल समेत दर्जनों ढाणियों के लोगों का लाभ मिलेगा। इनमें खेतड़ी उपखंड के बबाई व पपुरना क्षेत्र के गांव ढाणियां भी शामिल हैं।
सम्मान करने में रेलवे संघर्ष समिति से संरक्षक राधेश्याम शर्मा, समिति के अध्यक्ष मक्खन सैनी, समिति के उपाध्यक्ष नाथू राम देशवाल, समिति पदाधिकारी भगवान सहाय सैनी, प्रकाश खारड़िया, राजेश जेफ, संदीप शर्मा, गजानंद देशवाल , मस्ताराम सैनी व बाबू शर्मा की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों ने बताया कि शाम आठ बजे यह ट्रेन वापस जयपुर जाएगी।

Hindi News / Sikar / Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी ठहरने लगी जयपुर-भिवानी एक्स्प्रेस ट्रेन, इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो