IMD Double Alert
मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए
भरतपुर और धौलपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। वहीँ निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। नदी, बरसाती, नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना, सड़कों-अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें, बरसाती नालों, रपट, मौसमी नदीयों के पुल पर वाहन चालक सावधानी पूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
दूसरा येलो अलर्ट जारी करते हुए झुंझुनूं, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, करौली और अजमेर जिलों में कहीं-कही बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
रिकॉर्ड तोड़ मानसून की बारिश
मानसून ने इस बार पिछली साल की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा है। 3-4 दिन बारिश के ब्रेक के बाद अब आज रात से मानसून के फिर एक्टिव होने की संभावना है।