ऐसे में पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही सच से पर्दा उठ सकेगा। दरअसल, पृथ्वीपुरा गांव में बिजली ग्रिड पर मजदूरी करने के लिए पिछले दिनों झारखंड से कुछ लोग आए थे। मंगलवार को आठ श्रमिकों की अचानक तबीयत खराब हो गई। इनमें से सीकर में दो की मौत हो गई, अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
खुद को बचाने में जुटे पुलिस-डॉक्टर
महिला सहित दो मजदूरों की मौत हो गई। पलसाना सीएचसी के चिकित्सक का कहना है कि श्रमिकों की मौत अधिक शराब पीने से हुई है, उसी के अनुसार इलाज किया गया था। रानोली थानाधिकारी उमराव सिंह का कहना है कि तेज गर्मी के चलते पानी नहीं पीने से डिहाइड्रेशन हो गया और मौत हुई।
शराब ठेकों सेलिए सैंपल
आबकारी विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शराब ठेकों से सैंपल लिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुमेरसिंह मीणा ने बताया कि बुधवार को पृथ्वीपुरा व पलसाना में टीम जांच के लिए भेजी गई। टीम ने पलसाना स्थित शराब ठेकों के सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि शराब के सैम्पलों की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को दी जाएगी।