मिली जानकारी के अनुसार जीणमाता थाना इलाके में रहने वाली 55 साल की इंद्रा देवी जाट के साथ यह घटना घटित हुई है। इंद्रा देवी खोरा तन ढाणी बिजारनिया की रहने वाली थी। रात वह अंधेरे में खेत में मोटर चलाने गई थी। इस दौरान कुएं में गिरी। इंद्रा देवी जब वापस नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्य तलाश करते हुए वहां आए और मौके के हालात देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया। मशीनरी लाई गई और उसके बाद करीब छह घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया। लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार के लोग इस घटना के बाद से सदमे में हैं। आज शव का अंतिम संस्कार किया जा सकता है।