Borewell Accident : बोरवेल में गिरी 22 साल की युवती, 30 घंटे के बाद भी नहीं निकली बाहर, जानें BJP नेता और तहसीलदार ने क्या बोला
Borewell Accident: प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर इंद्रा को बचाने की कोशिश की जा रही है। इंद्रा की उम्र 22 साल बताई जा रही है।
Pratapgarh Girl Borewell Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय इंदिरा मीणा, गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में एक बोरवेल में गिर गई। इंदिरा हर साल अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जाती थी और खेती के काम में सहयोग करती थी।
इस बार भी वे अपने भाई के साथ गुजरात के कच्छ गई थीं, जहां यह दुखद घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया। इधर प्रतापगढ़ प्रशासन को जैसे ही घटना की सूचना मिली कलक्टर ने युवती के परिजनों ने संपर्क कर उन्हें कच्छ रवाना किया। बता दें कि इंद्रा सोमवार सुबह बोरवेल में गिरी थी।
इसके साथ ही कलक्टर ने गुजरात प्रशासन से बात कर इंद्रा को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है कि इंद्रा अविवाहित है और अपने परिवार के साथ मिलकर मजदूरी और खेती का काम करती है।
यह वीडियो भी देखें
इंद्रा को बचाने की कोशिश जारी
गुजरात प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर इंद्रा को बचाने की कोशिश की जा रही है। भाई को इंद्रा की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद उसे पता चला कि उसकी बहन बोरवेल में गिर चुकी है। इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।
प्रशासन ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सबसे पहले बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाई गई। इसके बाद कैमरे से मॉनिटरिंग की गई। सूचना मिलने पर आर्मी, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है।
Hindi News / Pratapgarh / Borewell Accident : बोरवेल में गिरी 22 साल की युवती, 30 घंटे के बाद भी नहीं निकली बाहर, जानें BJP नेता और तहसीलदार ने क्या बोला