scriptराजस्थान में 11 जनवरी को ओलों के साथ बारिश होने की चेतावनी, IMD ने इन 14 जिलों के लिए जारी किया Yellow-Orange Alert | Heavy Rain With Hailfell On 10-11-12th January IMD Gives Yellow-Orange High Alert In 14 Districts Of Rajasthan Weather Update | Patrika News
सीकर

राजस्थान में 11 जनवरी को ओलों के साथ बारिश होने की चेतावनी, IMD ने इन 14 जिलों के लिए जारी किया Yellow-Orange Alert

IMD ALERT: मौसम तंत्र में आए बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री गिरकर जमाव बिन्दू पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी।

सीकरJan 09, 2025 / 02:31 pm

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए। कई जिलों में 10-11- 12 जनवरी को तेज हवाओं के साथ ओलवृष्टि-मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में IMD ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

सीकर का मौसम


उत्तरी हवाएं थमने के साथ ही सीकर में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। मौसम तंत्र में आए बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री गिरकर जमाव बिन्दू पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी। जिससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी। सीकर में दोबारा कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया। तेज सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के जिस जिले में पहुंचा HMPV Virus, वहां 6 दिन में 617 बच्चे हुए बीमार

इन जिलों में डबल अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ मावठ होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर, अब 263 KM दूर से आएगा यमुना का पानी, खर्च होंगे 25 हजार करोड़

येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में मेघगर्जन-वज्रपात और 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

ऑरेंज अलर्ट


वहीं ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट देते हुए अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में 11 जनवरी को ओलों के साथ बारिश होने की चेतावनी, IMD ने इन 14 जिलों के लिए जारी किया Yellow-Orange Alert

ट्रेंडिंग वीडियो