मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जिन 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है वे अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, बारां, टोंक, कोटा, झालावाड़, बूंदी, सवाई माधोपुर व दौसा जिले हैं। जहां मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान इन जिलों में हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बरसात इन जिलों से ज्यादा दूर नहीं है। आगामी तीन घंटों में ही इन जिलों में ये बारिश होने की संभावना है।