scriptजयपुर के लिए नई ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी की लहर | People were happy with the running of the new train for Jaipur. | Patrika News
सीकर

जयपुर के लिए नई ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी की लहर

भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ट्रेन का शुभारंभ
आज से निर्धारित समय व नियमित ट्रेन चलेगी

सीकरNov 05, 2022 / 10:29 am

Mukesh Kumawat

जयपुर के लिए नई ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी की लहर

जयपुर के लिए नई ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी की लहर

नीमकाथाना. क्षेत्रवासियों का जयपुर ट्रेन का सपना शुक्रवार को ब्रॉडगेज पर दौड़ा तो क्षेत्रावासी खुशी से झूम उठे। जैसे ही 12.40 बजे भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल ट्रेन स्टेशन पहुंची तो स्वागत में यात्रियों से खचाखच भरा स्टेशन भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। स्टेशन पर लोगों ने इंजन को माला पहनाकर व फूल बरसाकर ट्रेन तथा चालक व गार्ड का स्वागत किया। वहीं दुल्हन की तरह फूलमाला से सजी ट्रेन के साथ हर कोई सेल्फी लेते नजर आया। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक रूकने के बाद आगे गंतव्य के लिए रवाना हो गई। सांसद भी इसी ट्रेन में सवार होकर रवाना हो गए। इस दौरान सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी, सीएमआई नरेश कुमार, स्टेशन मास्टर आरएस मीना, पाटन प्रधान सूवालाल सैनी, पूर्व प्रधान संतोष गुर्जर, दौलतराम गोयल, प्रमोद बाजोर, नंदलाल अग्रवाल, कानाराम यादव, चौथमल गर्ग, जयशंकर अग्रवाल आदि थे।

पूर्व सैनिक संगठन भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती का स्वागत किया। कई संगठन के लोगों ने सांसद को यात्रियों सुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया। सांसद ने सभी स्टेशनों पर ट्रेन रुकने की मांग पर कहा कि 14 तारीख को मीटिंग है उसमें यह तय करेंगे कि इस ट्रेन का और स्टेशनों पर ठहराव हो सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस रूट पर ओर भी ट्रेनें चलने का आश्वासन दिया। इलेक्ट्रिक का काम पूरा हो गया तो जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें भी चलेंगी।

नियमित गाडी संख्या 14705 भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा शनिवार से भिवानी से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14706 ढेहर का बालाजी (जयपुर) से प्रतिदिन दोपहर 15.50 बजे रवाना होकर 22.10 बजे भिवानी पहुंचेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी, प्रेस मीडिया, रेल कर्मचारी गण व जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीमाधोपुर. जयपुर के लिए सीधी ट्रेन में पहले दिन श्रीमाधोपुर से 20 यात्रियों ने सफर किया। ट्रेन में सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कस्बे के विभिन्न सामाजिक, व्यापारी संगठनों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारीलाल यादव ने ट्रेन का ठहराव श्रीमाधोपुर के काचेरा रेलवे स्टेशन पर भी कराने की मांग का ज्ञापन दिया। शनिवार से 14705 ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5.45 बजे भिवानी से रवाना होकर सुबह 10.28 बजे श्रीमाधोपुर आएगी और श्रीमाधोपुर से 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे ढहर का बालाजी पहुंचेगी। 14706 ट्रेन ढेहर का बालाजी से दोपहर 3.50 से रवाना होकर शाम 5.05 बजे श्रीमाधोपुर पहुंचेगी और यहां से रवाना होकर रात 10.10 बजे भिवानी पहुंचेगी। इस मौके पर नपा अध्यक्ष हरिनारायण महंत, डॉ. माधव सिंह, प्रधान शंकरलाल यादव, तनसुख कुमावत, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमल जैन, सुरेश कुड़ी, पार्षद श्रवण आचार्य, पार्षद रविन्द्र ओसवाल, पार्षद रोशन बिजारणियां, पवन सोलावाला, सत्यनारायण खांडल, कपड़ा व्यापार संघ के रामावतार कयाल, नरेन्द्र बजाज, रामबाबू ठठेरा, जुगलकिशोर आदि थे।

मावण्डा. नई ट्रेन के डाबला व मावण्डा रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन स्टाफ का सम्मान किया। भिवानी से चलकर रेवाड़ी होती हुई 12.20 बजे डाबला पहुंची, जहां ट्रेन के चालक व गार्ड को सम्मान किया गया। डाबला में वीर चक्र जयराम सिंह, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, नरेन्द्र सैनी, डाबला सरपंच सागर मल यादव, स्यौलदड़ा सरपंच अनिल शर्मा आदि थे।

इसी तरह मावण्डा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर ट्रेन स्टॉफ का सम्मान किया गया। ट्रेन के चालक खेतड़ी निवासी भंवर लाल सैनी थे। ग्रामीणों ने डाबला स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी।

कांवट. नई ट्रेन के पहली बार कांवट पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। ट्रेन के कांवट रेलवे स्टेशन पर ठहराव के दौरान ग्रामीणों ने सांसद सुमेधानंद व लोको पायलट कांवट निवासी सुरेंद्र कुमार सैनी का स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने सहित रेल सेवाओं में विस्तार करने की मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर भाजपा नेता राहुल बाजिया, मंडल अध्यक्ष रंगलाल स्वामी, कांवट सरपंच मीना सैनी, एडवोकेट जगदीश प्रसाद मल्लाका, विप्र समाज अध्यक्ष दशरथ कुमार जोशी, बुद्धिप्रकाश जोशी, रामवतार बड़सरा, भाजयुमो अध्यक्ष राजेश जांगिड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

यहां रहेगा ठहराव

एक्सप्रेस ट्रेन का चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, काठ्वास, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमूं सामोद व नींदड़ बैनाड स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Hindi News / Sikar / जयपुर के लिए नई ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो