scriptशेखावाटी के लाल ने फिर कर दिया कमाल, अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया | Ram Singh Kaswa of Sikar hoisted the tricolor on the highest peak of the American continent | Patrika News
सीकर

शेखावाटी के लाल ने फिर कर दिया कमाल, अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया

राजस्थान के सीकर जिले के एक होनहार ने देश के राष्ट्रीय ध्वज का मान बढ़ाया है।

सीकरJan 18, 2025 / 05:26 pm

Anil Prajapat

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के एक होनहार ने देश के राष्ट्रीय ध्वज का मान बढ़ाया है। नीमकाथाना के सिरोही ग्राम पंचायत निवासी किसान परिवार में जन्मे पर्वतारोही रामसिंह कस्वा (पैरा कमांडो) ने दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ पर तिरंगा फहराया है।
यह चोटी अर्जेंटीना के एंडीज़ पर्वत श्रृंखला में स्थित है और इसकी ऊंचाई 6,962 मीटर (22,841 फ़ीट) है। यह पश्चिमी गोलार्ध और दक्षिणी गोलार्ध दोनों में सबसे ऊंची चोटी है।

दो साल पहले की माउंट एवरेस्ट फतह

पर्वतारोही राम सिंह कस्वा दुनिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर) करीब दो वर्ष पूर्व फतह कर चुके हैं। वे छह बहनों में सबसे छोटे हैं तथा तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं।
यह भी पढ़ें

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का जल्द होगा काम पूरा, राजस्थान में यहां सिर्फ इतना सा काम बाकी

हवलदार के पद पर कार्यरत हैं रामसिंह

रामसिंह कस्वा पैरा कमांडो रेजिमेंट में अभी हवलदार के पद पर कार्यरत हैं तथा जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। उनके दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें

महाकुंभ जा रहे हैं तो जान लें राजस्थान से गुजरने वाली इन 10 ट्रेनों की स्थिति, क्या मिल पाएगा कन्फर्म टिकट?

Hindi News / Sikar / शेखावाटी के लाल ने फिर कर दिया कमाल, अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया

ट्रेंडिंग वीडियो