यह चोटी अर्जेंटीना के एंडीज़ पर्वत श्रृंखला में स्थित है और इसकी ऊंचाई 6,962 मीटर (22,841 फ़ीट) है। यह पश्चिमी गोलार्ध और दक्षिणी गोलार्ध दोनों में सबसे ऊंची चोटी है।
दो साल पहले की माउंट एवरेस्ट फतह
पर्वतारोही राम सिंह कस्वा दुनिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर) करीब दो वर्ष पूर्व फतह कर चुके हैं। वे छह बहनों में सबसे छोटे हैं तथा तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। हवलदार के पद पर कार्यरत हैं रामसिंह
रामसिंह कस्वा पैरा कमांडो रेजिमेंट में अभी हवलदार के पद पर कार्यरत हैं तथा जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। उनके दो बच्चे हैं।