scriptगंगापुर सिटी के बाद अब इस नए जिले का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, अगले सप्ताह हो सकती है सुनवाई | Gangapur City new district neema ka thana reached the High Court hearing may take place next week | Patrika News
सीकर

गंगापुर सिटी के बाद अब इस नए जिले का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, अगले सप्ताह हो सकती है सुनवाई

सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिले व संभाग खत्म होने का कहीं कोई विरोध नहीं है। कांग्रेस नेता सरकार के कामकाज को पचा नहीं पा रहे है, इसलिए झूठा माहौल बनाया जा रहा है।

सीकरJan 19, 2025 / 08:29 am

Lokendra Sainger

rajasthan highcourt

File Photo

राजस्थान में गंगापुर सिटी के बाद नीमकाथाना जिला समाप्त करने का मामला भी हाईकोर्ट पहुंच गया। याचिका पूर्व विधायक रमेश चंद्र खंडेलवाल की ओर से दायर की गई है। इस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। याचिका में कहा गया है कि रामलुभाया कमेटी की सिफारिश और तय मापदंडों के आधार पर नीमकाथाना सहित अन्य जिलों का सृजन किया गया।
उसके बाद राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालय और बस स्टैंड आदि के लिए जमीन आवंटित कर दी। जिला बनने के बाद इस क्षेत्र में अपराध दर में कमी आई है। इसी बीच राज्य सरकार ने 29 दिसबर 2024 को नीमकाथाना जिला समाप्त कर उसमें शामिल क्षेत्रों को मूल जिलों में मिला दिया।

कहीं विरोध नहीं- वन मंत्री

वहीं, सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिले व संभाग खत्म होने का कहीं कोई विरोध नहीं है। कांग्रेस नेता सरकार के कामकाज को पचा नहीं पा रहे है, इसलिए झूठा माहौल बनाया जा रहा है।
शनिवार को मीडिया से बातचीत में वन मंत्री शर्मा ने कहा कि पिछले 15 दिन में सीकर में कई दौरे कर चुका हूं। मुझे तो यहां की जनता में कोई नाराजगी दिखी नहीं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: विधानसभा सत्र चलाने से बच रही सरकारें, जनता के मुद्दे होते जा रहे गौण

Hindi News / Sikar / गंगापुर सिटी के बाद अब इस नए जिले का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, अगले सप्ताह हो सकती है सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो