सीकर. पलसाना कस्बे में लंबे समय से की जा रही ट्रॉमा सेंटर की मांग आखिरकार राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह के राजनीति में 61 वर्ष पूर्ण होने पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मांग पर पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की थी।
सीकर•Apr 22, 2023 / 09:01 pm•
Mukesh Kumawat
Video: पलसाना को मिली ट्रॉमा सेंटर की सौगात, घायलों को मिलेगा समय पर उपचार
सीकर. पलसाना कस्बे में लंबे समय से की जा रही ट्रॉमा सेंटर की मांग आखिरकार राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह के राजनीति में 61 वर्ष पूर्ण होने पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मांग पर पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद वर्ष 2020-21 बजट के दौरान भी पलसाना में ट्रामा सेंटर खोलने की घोषणा की गई थी।इसी घोषणा के संदर्भ में अब राज्य सरकार की ओर से ट्रामा सेंटर के लिए करीब तीन करोड़ सात लाख रुपए के बजट स्वीकृति के साथ ही पदों को लेकर भी स्वीकृति जारी की गई है, जिसमें दो करोड़ रुपए में भवन निर्माण और एक करोड़ सात लाख में संसाधन खरीदे जाएंगे। पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मंजूरी की जानकारी मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय अस्पताल के सामने एकत्रित होकर पटाखे फोड़े और विधायक वीरेंद्र सिंह एवं चौधरी नारायण सिंह के समर्थन में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भींवाराम बाजिया, पंचायत समिति सदस्य हनुमान सिंह महला, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह लिढाण, राजपाल सिंह बिजारणिया, लक्ष्मीनारायण महला, ओम प्रकाश अग्रवाल, हरलाल सिंह आदि थे। पलसाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर है। ऐसे में यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। घायलों को केवल पलसाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार ही मिल पाता है। छोटा मोटा फैक्चर आदि होने पर भी घायलों को सीकर रैफर करना पड़ता था।
Hindi News / Sikar / Video: पलसाना को मिली ट्रॉमा सेंटर की सौगात, घायलों को मिलेगा समय पर उपचार