scriptपशुपालन विभाग में भिड़े अधिकारी और कर्मचारी | Officers and employees clashed in Animal Husbandry Department | Patrika News
सीकर

पशुपालन विभाग में भिड़े अधिकारी और कर्मचारी

दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामले दर्ज

सीकरAug 08, 2021 / 06:06 pm

Ajay

सीकर.

पशुपालन विभाग के कार्यालय में संयुक्त निदेशक व कर्मचारी भिड़ गए। आपस में गाली-गलौच के साथ मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से शहर के उद्योग नगर थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग में कार्यरत पशुधन सहायक जिला औषधी भंडार (पशुपालन) कसवाली निवासी प्रभुदयाल बोयल ने मामला दर्ज करवाया है कि पांच अगस्त को किसी कार्य से संयुक्त निदेशक डॉ. महेश मीणा के कार्यालय में गया। वहां पर डॉ.मीणा उप निदेशक पशुपालन डॉ. सुमिता खीचड़ के साथ अभद्रता कर रहे थे। इसका विरोध करने पर उसे बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद शाम को डॉ. महेश ने वापस अपने कक्ष में बुलाया। जब वह गया तो वहां पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अग्रवाल व अन्य चिकित्सक बैठे थे। बोयल का आरोप है कि वहां पर उसके साथ मारपीट व जाती ***** गालियां निकाली गई। वहीं दूसरी तरफ पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक महेश कुमार मीणा ने मामला दर्ज करवाया है कि उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार को हीरवास गौशाला के गौवंश की पुन: गणना रिपोर्ट के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था। इसी दौरान डॉ. दिनेश नेहरा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी और प्रभुदयाल पशुधन सहायक आए। इनके साथ डॉ. विकास झाझडि़या पशु चिकित्सा अधिकारी भी थे। झाझडि़यां ने कहा कि इस रिपोर्ट को बार-बार क्यों मांगा जा रहा है। बाद में झाझडि़यां ने उसने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।

Hindi News / Sikar / पशुपालन विभाग में भिड़े अधिकारी और कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो