जांच अधिकारी डीवाईएसपी अजीतपाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग—अलग टीमें जुटी हुई है। इधर, मामले में भीम आर्मी व अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को आरोपी बाबा की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सीकर के ग्रामीण इलाके की एक युवती के साथ गाड़ी में अश्लील हरकत करते बाबा बालकनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में युवती ने 16 अक्टूबर को उद्योगनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह 12 महीने पहले अलवर के लक्ष्मणगढ़ में क्षेत्रपाल खेड़ी मंदिर दंतुजला में पूजा के लिए गई थी।
यहां राजेश नामक युवक ने उसे मंदिर के बाबा बालकनाथ से मिलवाया था। जिसने उसे प्रसाद दिया था। इसके बाद 12 अप्रेल को जब वह सीकर के निजी कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर आई तो वही बालकनाथ एक गाड़ी लेकर वहां आया। गांव छोड़ने के बहाने उसने उसे गाड़ी में बिठा लिया और रास्ते में एक पेड़ा खाने को दिया। जिसे खाते ही वह बेसुध हो गई।