नवविवाहित युवक की मौत से सदमे में नीमकाथाना
-नीमकाथाना के वार्ड छह निवासी चिरंजीलाल उर्फ सोनू की इसी 20 फरवरी को दिल्ली निवासी युवती के साथ शादी हुई थी।
-रविवार रात को चिरंजीलाल व उसकी पत्नी खाटूश्यामजी दर्शन करके आए थे।
-अल सुबह चिरंजी लाल की पत्नी ने सास-ससुर को बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई है।
-परिजन चिरंजी लाल को तुरंत नीमकाथाना के राजकीय अस्पताल ले गए।
-जहां पर चिकित्सकों ने चिरंजी लाल को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
-उधर, चिरंजी लाल के ससुराल पक्ष के लोगों को भी सूचना दी।
कोई नहीं रोक पा रहा आंसू
पांच दिन पहले तक जहां मंगलगीत गाए जा रहे थे, वहां सुबह से चीख पुकार सुनाई दे रही है। जिस दरवाजे से बेटा सहरा बांधकर निकला, वहीं से पांच दिन बाद उसकी अर्थी निकलती देख कोई आंसू नहीं रोक पाया।