scriptशादी के पांच दिन बाद ही रात को ऐसे हो गई युवक की मौत, डॉक्टर भी चौंक गए | Neemkathana Young man Died After five days of Marriage | Patrika News
सीकर

शादी के पांच दिन बाद ही रात को ऐसे हो गई युवक की मौत, डॉक्टर भी चौंक गए

यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर जिले नीमकथाना कस्बे के वार्ड छह की है। युवक की मौत की वजह दिल का दौरा पडऩा बताया जा रहा है।

सीकरFeb 26, 2018 / 02:47 pm

vishwanath saini

neem ka thana

नीमकाथाना. इसे किसकी बदनसीबी कहें…। उस युवती की… जो अभी ससुराल आनी-जानी सी ही हुई है। जिसके हाथों से मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा है। या बदनसीबी उस युवक की…जो पत्नी से शादी के बाद जीभर के बात भी नहीं कर पाया हो। महज पांच ही दिन में ये सात जन्मों का साथ टूट गया। रात को पति की मौत हो गई। जिसने भी ये खबर सुनी वो चौंक गया और पत्नी के मेहंदी रचे हाथ आंसुओं से धुल गए। यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर जिले नीमकथाना कस्बे के वार्ड छह की है। युवक की मौत की वजह दिल का दौरा पडऩा बताया जा रहा है।

 

-नीमकाथाना के वार्ड छह निवासी चिरंजीलाल उर्फ सोनू की इसी 20 फरवरी को दिल्ली निवासी युवती के साथ शादी हुई थी।
-रविवार रात को चिरंजीलाल व उसकी पत्नी खाटूश्यामजी दर्शन करके आए थे।
-अल सुबह चिरंजी लाल की पत्नी ने सास-ससुर को बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई है।
-परिजन चिरंजी लाल को तुरंत नीमकाथाना के राजकीय अस्पताल ले गए।
-जहां पर चिकित्सकों ने चिरंजी लाल को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
-उधर, चिरंजी लाल के ससुराल पक्ष के लोगों को भी सूचना दी।

 

कोई नहीं रोक पा रहा आंसू

 

पांच दिन पहले तक जहां मंगलगीत गाए जा रहे थे, वहां सुबह से चीख पुकार सुनाई दे रही है। जिस दरवाजे से बेटा सहरा बांधकर निकला, वहीं से पांच दिन बाद उसकी अर्थी निकलती देख कोई आंसू नहीं रोक पाया।

Hindi News / Sikar / शादी के पांच दिन बाद ही रात को ऐसे हो गई युवक की मौत, डॉक्टर भी चौंक गए

ट्रेंडिंग वीडियो