scriptVIDEO : राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे और किरोड़ी लाल मीणा के बारे में विधायक हनुमान बेनीवाल ने कही ये बड़ी बात | MLA Hanuman Beniwal in circuit house Sikar | Patrika News
सीकर

VIDEO : राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे और किरोड़ी लाल मीणा के बारे में विधायक हनुमान बेनीवाल ने कही ये बड़ी बात

विधायक हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को सीकर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा में जाने के कयास को किया खारिज

सीकरMar 23, 2018 / 07:21 pm

vishwanath saini

cm raje hanuman Beniwal kirodi lal Meena

सीकर. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर थर्ड फ्रंट की हुंकार भरी है। सीकर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब वे थर्ड फ्रंट और नए सिंबल के साथ चुनावी मैदान में होंगे। हनुमान बेनीवाल कहा कि उप चुनाव में भाजपा से नाराज लोगों के पास केवल कांग्रेस का ही विकल्प था। ऐसे में कांग्रेस जीत गई। यदि थर्ड फ्रंट का विकल्प होता तो जनता उसके साथ होती।

 

READ : राजस्थान की ये राजपूत बेटी है देश की पहली महिला शहीद, पूरी स्टोरी जानकर आप भी करेंगे इन्हें सैल्यूट

 

 

हनुमान बेनीवाल बोले कि नई पार्टी की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। सर्किट हाउस में इस दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने के कयासों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य तो ‘मेडम’ को लंदन भेजना है। किरोड़ी लाल मीणा के साथ छोडऩे पर कहा कि उन्होंने हमेशा साथ दिया और साथ देते रहने की ही बात कही, लेकिन अचानक साथ छोड़ दिया। लेकिन, यह उनका व्यक्तिगत मामला है, जिस पर वे कुछ नहीं कहना चाहते।

 

READ MORE : शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा का एक और पेपर वाट्सअप पर वायरल, मच गया हड़कम्प

 

politician rajasthan

पार्टी कब तक बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पहले सीकर और जयपुर में रैली के जरिए किसान और जवान के हक की लड़ाई लड़ेंगे। उसके बाद जनता के बीच जाकर और जनाधार जुटाकर नई पार्टी की घोषणा जयपुर रैली के बाद करेंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कर्जा माफी को बरगलाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इससे सभी किसानों को राहत नहीं मिली। लिहाजा उनका किसान आंदोलन संपूर्ण कर्जा माफी को लेकर रहेगा। इस दौरान उन्होंने सीकर की किसान रैली की तिथि दो- तीन दिन में तय करने की बात कही। प्रेसवार्ता के बाद बेनीवाल ने शहीद स्मारक पर शहीदों का श्रद्धांजलि भी दी।

Hanuman Beniwal in sikar

Hindi News / Sikar / VIDEO : राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे और किरोड़ी लाल मीणा के बारे में विधायक हनुमान बेनीवाल ने कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो