scriptनिखरेगा सीकर का ये पर्यटक स्थल, बनाए जाएंगे वाच टावर और व्यू प्वाइंट, राज्य सरकार ने जारी किया बजट | Luv-Kush garden on Harsh mountain will be enhanced, government released budget | Patrika News
सीकर

निखरेगा सीकर का ये पर्यटक स्थल, बनाए जाएंगे वाच टावर और व्यू प्वाइंट, राज्य सरकार ने जारी किया बजट

लव-कुश वाटिका में आने वाले पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए वाच टावर सहित व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने बजट जारी किया है।

सीकरOct 05, 2024 / 09:30 pm

Suman Saurabh

Luv-Kush garden on Harsh mountain will be enhanced

हर्ष पर्वत सीकर का पैनोरमिक व्यू

सीकर। आमजन को प्रकृति की सुंदरता से रूबरु करवाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालय के पास हर्ष पर्वत की तलहटी स्थित लवकुश वाटिका (luv kush vatika sikar rajasthan) का सौन्दर्य निखारने की कवायद शुरू हो गई है। लव-कुश वाटिका में आने वाले पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए वाच टावर सहित व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 80 लाख रुपए का बजट जारी किया है। बजट मिलने से लवकुश वाटिका में पानी का नया ट्यूबवैल बनाया जाएगा। इससे पर्यटकों व राहगीरों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
वहीं वाटिका में लगाए गए पौधों की सिंचाई की जा सकेगी। इसके लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही पर्यटकों को ये सौगात मिल जाएगी। इससे पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा। फिलहाल लव कुश वाटिका में टैंकरों के जरिए सिंचाई की जाती है। पहाड़ी पर होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पौधों को पानी नहीं मिल पाता है। इससे पौधारोपण का काम भी प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि 2022-23 में प्रदेश में लवकुश वाटिका बनाने की घोषणा की गई थी।

पर्यटकों को हर्ष पर्वत की तलहटी का सौंन्दर्य देखने को मिलेगा

लव-कुश वाटिका के लिए हर्ष-आंतरी रोड पर जगह चिन्हित की गई थी। यह पहले चरण में हुए निर्माण के दौरान लवकुश वाटिका का मुख्य गेट, चारदीवारी, झौंपे व कुछ व्यू प्वाइंट बनाए गए थे। इसके बाद बजट नहीं आने व देखरेख के अभाव में वाटिका में होने वाले हैरिटेज लुक के काम प्रभावित हो गए। अब बजट मिलने से लवकुश वाटिका में एक टावर, वाकिंग ट्रेक को सुधारने, सुरक्षाकर्मी के लिए चौकी व पौधरोपण कार्य करवाया जाएगा। इससे लव-कुश वाटिका में आने वाले पर्यटकों को बेहतर और सुकून भरा वातावरण मिल सकेगा। साथ ही हर्ष पर्वत की तलहटी का सौंन्दर्य देखने को मिलेगा।

विकास कार्य के लिए मिला बजट

सीकर जिला वन अधिकारी, रामावतार दूधवाल ने बताया कि लवकुश वाटिका के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश स्तर से 80 लाख रुपए का बजट मिला है। जल्दी ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके जरिए वाटिका को हैरिटेज लुक देकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे वाटिका का रुप निखरेगा तथा पर्यटकों को सुविधाएं भी मिलेंगी।

Hindi News / Sikar / निखरेगा सीकर का ये पर्यटक स्थल, बनाए जाएंगे वाच टावर और व्यू प्वाइंट, राज्य सरकार ने जारी किया बजट

ट्रेंडिंग वीडियो