scriptराजस्थान की ये राजपूत बेटी है देश की पहली महिला शहीद, पूरी स्टोरी जानकर आप भी करेंगे इन्हें सैल्यूट | Lt. kiran shekhawat Sefraguwar khetri jhunjhunu Rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान की ये राजपूत बेटी है देश की पहली महिला शहीद, पूरी स्टोरी जानकर आप भी करेंगे इन्हें सैल्यूट

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के गांव सेफरागुवार में 25 मार्च को तृतीय पुण्यतिथि पर ‘एक शाम शहीद लेफ्टिनेट किरण शेखावत’ के नाम कार्यक्रम होगा।

सीकरMar 23, 2018 / 05:12 pm

vishwanath saini

kiran Shekhawat

सीकर.

लेफ्टिनेंट किरण शेखावत …। ये नाम है राजस्थान की बहादुर बेटी का …। हरियाणा की जाबांज बहू का और पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर देने वाली महिला अफसर का …। 24 मार्च 2015 की रात को गोवा में डॉर्नियर निगरानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे ने हमसे ले. किरण शेखावत को भी छीन लिया था। किरण शेखावात देश में ऑन ड्यूटी शहीद होने वाली पहली महिला अधिकारी थीं।

25 मार्च को उनके गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव सेफरागुवार में तृतीय पुण्यतिथि पर ‘एक शाम शहीद लेफ्टिनेट किरण शेखावत के नामÓ कार्यक्रम होगा। आइए इस अवसर पर जानते हैं ले. किरण शेखावत और उनकी बहादुरी के बारे में।

kiran Shekhawat

27 साल की उम्र में शहीद हुईं ले. किरण शेखावत

-1 मई 1988 को गांव सेफरागुवार विजेन्द्र सिंह श्ेाखावत के घर किरण का जन्म हुआ।
-शहादत से पांच साल पहले किरण भारतीय नौसेना में भर्ती हो हुई थी।
-किरण की शादी हरियाणा के मेवात के कुथरला गांव विवेक सिंह छोकर से हुई।
-विवेक छोकर भी भारतीय नौसना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं।
-डॉर्नियर विमान हादसे के समय विवेक की ड्यूटी केरल में थी।
-किरण के पिता विजेन्द्र सिंह शेखावत और ससुर श्रीचंद भी नौसेना से रिटायर्ड हैं।
-किरण की सास सुनीता देवी गांव की सरपंच हैं।
-करण की जेठानी राजश्री कोस्टगार्ड की पहली महिला पायलट हैं।
-24 मार्च 2015 को डॉर्नियर विमान हादसे का शिकार हो गया था।
-विमान में ऑवजर्वर अधिकारी किरण शेखावत भी शहीद हो गई।
-दो दिन बाद 26 मार्च को उनका शव ढूंढा जा सका।
-किरण को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग उमड़े।
-अंतिम संस्कार उस जगह किया गया, जहां किरण व विवेक की शादी हुई थी।
-उनकी चिता को मुखाग्रि किरण के पति विवेक सिंह छोकर ने दी।

kiran Shekhawat

नौसेना की टुकिया का नेतृत्व
बहादुर बेटी किरण शेखावत पर पूरे देश को गर्व है। वर्ष 2015 में किरण ने गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर नौसना की महिला टुकड़ी का नेतृत्व कर पूरे राजस्थान का नाम देश में रोशन किया था।

kiran Shekhawat

एक शाम शहीद लेफ्टिनेट किरण शेखावत के नाम कार्यक्रम

खेतड़ी. सेफरागुवार में 25 मार्च को देश की प्रथम महिला शहीद लेफ्टिनेट किरण शेखावत की तीसरी पुण्यतिथि रविवार को अपरान्ह तीन बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेफरागुवार में मनाई जाएगी।

संयोजक सर्वसमाज सेना के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह सेफरागुवार ने बताया कि समारोह में जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव मुख्यअतिथि होंगे।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, पद्श्री श्रीराम, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार बंशीधर योगी, विकास अधिकारी शशीबाला विशिष्ट अतिथि होंगे।

इस अवसर पर श्रृद्धांजलि सभा, क्षेत्र के शहीद परिवारों का सम्मान तथा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। वीर रस के कवि श्याम अंगारा (ब्यावर) व ओम डाइनामाइट (चूरू) देश भक्ति की कविताओं की प्रस्तुति देंगे।

kiran Shekhawat

Hindi News / Sikar / राजस्थान की ये राजपूत बेटी है देश की पहली महिला शहीद, पूरी स्टोरी जानकर आप भी करेंगे इन्हें सैल्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो