Sikar Cold : सर्दी की चपेट में Shekhawati, पारा माइनस 3.5 डिग्री, 5 दिन से नहीं पिघले ओले
पुलिस थाने लोकर जब दोनों से पूछताछ की गई तो निशानदेही पर हत्या के लिए काम में ली गई गंडासी को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा वह लकड़ी बरामद हो गई है। जिससे बीरबल का शव लटका कर घटना स्थल से दूर ले गए थे। मंगलवार को दोनों को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि अवैध संबंधों के चलते सेवद बड़ी में बीरबल की इन दोनों ने मिलकर हत्या कर दी थी। क्योंकि पुलिस के अनुसार बीरबल के संबंध बबली के साथ थे। प्रेमी होने के कारण यह बात रामकुमार को नागवार गुजरी थी। हत्या के बाद बीरबल के शव को जमीन में दबा दिया था। इसके बाद जब आरोपित ने मृतक की सिम अपने मोबाइल में डाली तो कड़ाई से पूछताछ होने पर हत्या का राज खुल गया था।