scriptफेसबुक पर इन दो लड़कियों के चक्कर में युवक ने गंवा दिए लाखों रुपए | London Girl cheats with Sikar youth of RS 11 lakh 50 thousand By FB | Patrika News
सीकर

फेसबुक पर इन दो लड़कियों के चक्कर में युवक ने गंवा दिए लाखों रुपए

FB NEWS SIKAR : फेसबुक पर लंदन की युवती का शिकार हुए सीकर का प्रताप सिंह विदेश में होटल में काम करते हैं, जो इन दिनों सीकर अपने घर आए हुए थे।

सीकरFeb 07, 2018 / 01:15 pm

vishwanath saini

sikar fb news

सीकर.

आर्गेनिक सीड्स रा मटेरियल के नाम पर लंदन में बैठी महिला द्वारा राजस्थान के सीकर के व्यक्ति से ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात में सीकर के एक व्यक्ति से इस महिला ने अपने हाइटेक गिरोह के जरिए साढ़े 11 लाख रुपए आसानी से ठग लिए। इसके लिए एक विदेशी महिला को सीकर भेजा गया और महज आधे घंटे रुककर इस महिला ने ऐसा चूना लगाया कि पीडि़त व्यक्ति को अब पुलिस की शरण लेनी पड़ी।

 

 

READ : राजस्थान सरकार के उलटने की आशंका से घबराई पुलिस, DGP ओपी गल्होत्रा ने जारी किया ये बड़ा आदेश

 


अब सीकर पुलिस के सामने भी चुनौती है कि फेसबुक के जरिए ऑनलाइन व्यापार करने वाली इन विदेशी महिलाओं तक कैसे पहुंचा जाए?। हालांकि पुलिस फोटो और बताए गए दस्तावेजों के आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई है। सीकर पुलिस के अनुसार सीकर एसबीबीजे बैंक के पास स्थित सिंहासन हाउस में रहने वाले प्रताप सिंह विदेश में होटल में काम करते हैं जो यहां सीकर अपने घर आए हुए थे। 26 दिसंबर को उनके फेसबुक पर ब्रोनवेन बेला नाम की महिला ने संपर्क किया। उसने बताया कि वह लंदन में रहती है और फामर्शिटिकल मैन्यूफेक्चरींग कंपनी में काम करना बताया।

 

 

GoodNews : ये है वर्ष 2018 की सबसे बड़ी भर्ती, साढ़े 26 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

 

 

इसके बाद महिला जरिए मेल से प्रताप की मेल पर यह बताया कि उसकी कंपनी मैक्सोट्रीन ऑरगेनिक शीड्स रा मेटेरियल इंडिया से मंगवाती है। मेरी जूनियर सुजी डिकोस्टा को कंपनी इंडिया माल खरीदने के लिए भेज रही है। इंडिया में 50 ग्राम पैकेट की कीमत 500 यूएस डॉलर है जो कि, भारतीय मुद्रा में 35 हजार रुपया है।

 

 

सिर्फ इस बात के लिए शादी में हैलीकॉप्टर में सवार होकर आ गया ये दूल्हा

 

हमारी कंपनी उसकी कीमत 2550 यूएस डॉलर यानि भारतीय मुद्रा एक लाख 27 हजार रुपया देती है। इसमें प्रताप को 70 फीसदी लाभांश रहेगा तथा इसमें 30 फीसदी मुझे फायदा मिलेगा। ऐसे में यदि वे काम के इच्छुक है तो इंडिया में लोकल डीलर उर्मिला सिंह है। इसके बाद प्रताप ङ्क्षसह का संपर्क बेला ने मेल के द्वारा उर्मिला से करवाया। उर्मिला ने ऐलीगेंट एंटर प्राइजेज एमएमए इंटरप्राइजेज एनके एंटरप्राइजेज के नाम से अपनी कंपनी का परिचय कराया। उसने कहा कि सैंपल के लिए एडवांस पेमेंट करना होगा।

 

 

VIDEO : आजादी के 70 साल बाद भी गुलाम है राजस्थान का ये गांव, यहां के लोग राष्ट्रपति तक से लगा चुके हैं गुहार

 

 

जिस पर प्रताप ङ्क्षसह ने शीड्स के छह पेकेट के दो लाख 10 हजार रुपए अपने बैंक खाते से उसके खाते में जमा करवा दिए। उसके बाद इसी फर्म को डेढ लाख व एक लाख का पेमेंट और किया गया। इस बीच प्रतापसिंह के पास दस पैकेट आ गए। उसने यह पैकेट सूजी डिकोस्टा को दिए।

 

 

VIDEO : 30 साल बाद युवक लगा सरकारी नौकरी तो पूरा गांव DJ पर जमकर नाचा

 

 

सूजी ने उससे ऐसे 40 पैकेट और मंगवाने के लिए कहा। प्रताप ने 40 पैकेट्स के लिए 3.50 लाख तथा इसके बाद 3 लाख रुपए उनके खातों में ट्रांसफर करवा दिए। प्रताप ने इस बीच कुल 11.50 लाख रुपए उन लोगों को दे दिए। प्रताप का आरोप है कि पैसे देने के बाद भी उन लोगों ने न तो पैकेट्रस भेजे और न ही सम्पर्क किया। प्रताप ने सुजी डिकोस्टा व उसके साथियों के खिलाफ सीकर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। कोतवाल महावीर ङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Sikar / फेसबुक पर इन दो लड़कियों के चक्कर में युवक ने गंवा दिए लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो