इधर कल्याण अस्पताल में नर्सेज की ओर से दिया जा रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में अनिता, विनोद, मंजू, सुरेंद्र, बनवारी सेवदा, सागर मल, दलीप, शारदा, पुरुषोत्तम चेजारा, अनिल ढाका, विश्वजीत, दिनेश चारण, प्यारेलाल, विनोद पारीक, किशोर ढाका, सविता, संतोष तेतारवाल, सुशीला, सुभाष दूत, सुमन रेवाड़, कविता, विमला की अगुवाई में धरना दिया गया।ं
नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संघर्ष संयोजक सुखवीर गोरा, सीताराम जांगिड़ तथा महिला संघर्ष संयोजक मनोरमा थपलियाल ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी नर्सेज ने 25 अगस्त के सामूहिक अवकाश प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रभारी अधिकारियों को सौंपा।
स्वास्थ्य सेवाएं बाधित जिले में लगातार आठवें दिन नर्सेज ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान नर्सेज ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। दो घंटे के कार्य बहिष्कार के कारण कल्याण चिकित्सालय, मातृ- शिशु स्वास्थ्य केंद्र सीकर, जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़, उप जिला अस्पताल फतेहपुर सहित स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही।