लोगों ने बताया कि उन्होंने गत दिनों रेल विभाग के अधिकारियों, रेल विभाग के सलाहकार रघुवीर सिंह तंवर व रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर जयपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने, उनके ठहराव व रूणीचा एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया गया था। ग्रामीणों ने मांग रखी कि जयपुर के लिए इस ट्रेन को स्थाई रूप से चलाने के अलावा जयपुर के लिए सीधी एक और ट्रेन चलवाने के साथ रूणीचा एक्स्प्रेस का ठहराव मावण्डा रेलवे स्टेशन पर भी किया जाए।
लोगों ने बताया कि मावण्डा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव से ग्राम ग्राम मावण्डा कलां, ग्राम मावण्डा आरएस, ग्राम मावण्डा खुर्द, ग्राम रूपावास, ग्राम मांकड़ी, ग्राम नाथाकीनांगल समेत दर्जनों ढाणियों के लोगों का लाभ मिलेगा। इनमें खेतड़ी उपखंड के बबाई व पपुरना क्षेत्र के गांव ढाणियां भी शामिल हैं।
सम्मान करने में रेलवे संघर्ष समिति से संरक्षक राधेश्याम शर्मा, समिति के अध्यक्ष मक्खन सैनी, समिति के उपाध्यक्ष नाथू राम देशवाल, समिति पदाधिकारी भगवान सहाय सैनी, प्रकाश खारड़िया, राजेश जेफ, संदीप शर्मा, गजानंद देशवाल , मस्ताराम सैनी व बाबू शर्मा की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों ने बताया कि शाम आठ बजे यह ट्रेन वापस जयपुर जाएगी।