सीकर के नए एसपी आईपीएस गौरव यादव सोमवार शाम या मंगलवार सुबह कार्य ग्रहण कर सकते हैं। पत्रिका से खास बातचीत में यादव ने जिले में अपराध रोकने व अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीकर व जैसलमेर की परिस्थितियां काफी अलग हैं।
यहां आमजन को राहत मिले व पुलिस में भरोसा कायम हो। वे सबसे पहले जिले में अपराध की प्रकृति व भौगोलिक स्थिति का अध्यन करेंगे। जिस तरह की परिस्थितियां बनेगी उसी हिसाब से अपराधियों से निपटा जाएगा।
वर्तमान समय में चिटिंग जैसे अपराध बहुत बढ़ रहे हैं ऐसे में उनको रोकना बहुत जरूरी होगा। सबसे ज्यादा फोकस आर्थिक अपराधों को रोकने पर रहेगा जोर। भूमाफिया व सूदखोरी जैसे अपराध रोकेंगे।
गैंगवार से निपटने को बनाएंगे प्लान
जिले में लंबे समय से चल रही गैंगवार रोकने के सवाल पर एसपी ने कहा कि इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया जाएगा। इससे निपटने के लिए विशेष प्लान बनाएंगे। बदमाशों को चिन्हित किया जाएगा और लंबित मुकदमों में उनकी गिरफ्तारी करेंगे। गैंगवार में नए युवक शामिल न हो इसके लिए इनके मुख्य सरगनाओं के खिलाफ कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
खाकी का बदल रहा खाका
सीकर. कार्यालय महानिदेशक पुलिस की ओर से शुक्रवार को जिले के चार उप अधीक्षक पुलिस का तबादला कर उनकी जगह दूसरे अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेशों के तहत फतेहपुर के वृताधिकारी रामचंद्र मूंड को नवलगढ़ लगाया गया है। इनकी जगह फतेहपुर में महमूद खान को लगाया गया है।
रींगस वृताधिकारी मनस्वी चौधरी की जगह गिरधारीलाल ढ़ाका, एससीएसटी सैल के जयसिंह तंवर का पदस्थापन सहायक कमांडेट 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर किया गया है। वहीं सीओ ग्रामीण अयूब खां को श्रीकरणपुर जिला श्रीगंगानगर इनकी जगह रघुवीर प्रसाद को सीओ ग्रामीण लगाया गया है।