scriptIMD का ‘डबल अलर्ट’, 24 जिलों में शुरू होगी बारिश, ALERT जारी | IMD Double Alert Of Very Heavy Rain Will Start In 24 Districts Of Rajasthan Orange ALERT Issued | Patrika News
सीकर

IMD का ‘डबल अलर्ट’, 24 जिलों में शुरू होगी बारिश, ALERT जारी

Today Double Alert: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सीकर, जयपुर, दौसा, नागौर, चुरू और उदयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

सीकरOct 24, 2024 / 08:06 pm

Akshita Deora

Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। अलवर, सीकर, अजमेर और नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा जयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 120.4 mm और पश्चिमी राजस्थान के नावा, नागौर में 72.0 mm बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री संगरिया (हनुमानगढ़) और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।

आ गया डबल अलर्ट

इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सीकर, जयपुर, दौसा, नागौर, चुरू और उदयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। ऐसे में निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। नदी, बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना, सड़कों-अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है। तो मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें, बरसाती नालों, रपट, मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चालक सावधानी पूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें

मानसून रिटर्न: इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, इस महीने बेहाल करेगी भारी बारिश

वहीं दूसरे येलो अलर्ट में अलवर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, टोंक, पाली, बूंदी, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाडमेर, जालौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय मुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।

Hindi News / Sikar / IMD का ‘डबल अलर्ट’, 24 जिलों में शुरू होगी बारिश, ALERT जारी

ट्रेंडिंग वीडियो