कर्ज चुकाने के लिए कब्र से निकाल लाया शव, खुदका इंश्योरेंस करवाकर रची मरने की साजिश, होश उड़ा देगा अधजले शव का ये मामला
पिता ने एफआईआर में नामजद आरोपियों के नाम लिखे
पिता ने एफआईआर में नामजद आरोपियों के नाम भी लिखे हैं। आरोपियों में रामचंद्र थालोड़ पुत्र हीराराम, प्रकाश थालोड़ पुत्र हीराराम, सुखवीर पुत्र मदनलाल, सतवीर पुत्र मदनलाल, महेश पुत्र हरलाल, राजेंद्र, महेश पुत्र महावीर, महेंद्र पुत्र महावीर, रामेश्वर पुत्र लेखुराम, महावीर पुत्र तिलोकाराम, विकास पुत्र गंगाधर, सोनु पुत्र ओमप्रकाश, राजू पुत्र भागीरथ थालोड़, निवासी चारण की ढाणी नरसास , राकेश सिहाग पुत्र बनवारी सिहाग सहित अन्य आरोपी हैं। आरोप है कि इन लोगों की राजेश से काफी समय से रंजिश थी। ये लोग बार-बार राजेश को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। इसको लेकर उनके पुत्र राजेश ने नेछवा थाना में लिखित शिकायत दी थी।
काम की खबर: पेंशन आनी हो जाएगी बंद! 31 दिसंबर तक जरूर करवा लें ये काम
राजेश के एक बड़ी और दो छोटी बहनें हैं। अभी एक बहन की शादी नहीं हुई है। पिता महावीरसिंह ढाका खेती-बाड़ी करते हैं। राजेश सीकर में रहकर प्राइवेट नौकरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा था। उसे खतरा तो था लेकिन हमें व राजेश को ऐसा पता नहीं था कि ये लोग उसकी जान ही ले लेंगे।जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था
परिजनों ने बताया कि राजेश कुमार ढाका ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के चुनाव चिन्ह पर 2021 में जिला परिषद के वार्ड नंबर तीन से सदस्य का चुनाव लड़ा था। राजनीतिक रूप से सक्रिय थे। वर्तमान में राजेश सीकर में प्राइवेट नौकरी करते थे। इस दौरान गांव के लोगों ने उसका खूब साथ दिया था। तब तक किसी से कोई रंजिश या मनमुटाव नहीं था।