scriptराजस्थान के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट, गाइडलाइन पर असमंजस में शिक्षक और छात्र, जानें क्यों | Rajasthan Schools Half Yearly Examination Big Update Teachers Students Confused about Guidelines Know why | Patrika News
सीकर

राजस्थान के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट, गाइडलाइन पर असमंजस में शिक्षक और छात्र, जानें क्यों

Rajasthan News : राजस्थान में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की गाइडलाइन पर बड़ा अपडेट। राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षक और छात्र असमंजस में हैं। जानें क्या है पूरा मामला।

सीकरNov 07, 2024 / 01:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Schools Half Yearly Examination Big Update Teachers Students Confused about Guidelines Know why
Rajasthan News : राजस्थान में अगले महीने सरकारी व निजी स्कूलों में एक साथ एक परीक्षा पैटर्न पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की गाइडलाइन को लेकर शिक्षक और छात्र असमंजस में हैं। विभाग की घोषणा के तीन माह बाद अब सरकारी व निजी स्कूलों से तीन दिन के भीतर विद्यार्थियों की संख्या डाटा देने को कहा गया है। ऐसे में सवाल लाजिमी है कि विभाग एक महीने में कैसे अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करेगा। विद्यार्थियों व अभिभावकों का कहना है कि विभाग को परीक्षा पैटर्न या सिलेबस पहले जारी करना चाहिए था। वहीं, कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग का नवाचार तो ठीक है, लेकिन धरातल पर तैयारी कमजोर होने की वजह से चुनौतियां कम नहीं हैं।

पहले हर जिले में अलग पेपर, अब एकरूपता

पहले शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर पर जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत कराई जा रही थी। लेकिन इस बार इनको राज्य स्तर पर कराने की तैयारी में है। शिक्षा विभाग का दावा है कि प्रदेशभर में एक साथ परीक्षा होने से विद्यार्थियों का बेहतर मूल्यांकन हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

Good News: लो आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में बढ़ेगा ईआरसीपी का दायरा

एक परीक्षा की राह में चुनौतियां कई

1- सिलेबस: 50 फीसदी पाठ्यक्रम तक पूरा नहीं

प्रदेश के कई निजी स्कूलों में 60 से 70 फीसदी तक पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है। जबकि कई निजी स्कूल ऐसे है जहां अभी तक पाठ्यक्रम 40 से 50 फीसदी तक ही पूरा हुआ है। ऐसे में विद्यार्थियों का कैसे बेहतर मूल्यांकन हो सकेगा। वहीं विभाग ने अभी तक सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है।
2- प्रश्न पत्रों की सुरक्षा: प्रदेश में पेपर लीक बड़ा मुद्दा हैं

प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर समान परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो चुके है। ऐसे में यदि पूरे राजस्थान के लिए एक ही प्रश्न पत्र स्कूली विद्यार्थियों के लिए तैयार होते है तो प्रश्न पत्रों की सुरक्षा भी बड़ी चुनौती रहेगी। यदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर प्रश्न पत्रों को कोष कार्यालय में रखवाया जाता है तो परिवहन सहित अन्य खर्च बढ़ना तय है।

नवाचार से घटेगा ड्रॉप आउट का आंकड़ा

प्रदेश स्तरीय परीक्षा के नवाचार से बोर्ड कक्षाओं का ड्राप आउट कम होने की पूरी संभावना है। वहीं इस नवाचार से राजस्थान शैक्षिक गुणवत्ता की दृष्टि से नए आयाम भी स्थापित कर सकेगा। विभाग को जल्द परीक्षा को लेकर नीति जारी करनी चाहिए जिससे भ्रम की स्थिति दूर हो सके।
विपिन प्रकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : आखिर कब होंगे शिक्षकों के तबादले, नाराज राजस्थान शिक्षक संघ का बड़ा एलान

Hindi News / Sikar / राजस्थान के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट, गाइडलाइन पर असमंजस में शिक्षक और छात्र, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो