राणोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है वीरू
धोद पुलिस की पकड़ में आया विरेन्द्र सिंह उर्फ वीरू राणोली थाने का हिस्ट्रीशीटर व थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। वीरू के खिलाफ राणोली, सीकर सदर, जसवंतगढ़, नागौर, श्रीगंगाशहर, डूंगरगढ़, अजमेर, चूरू और फुलेरा थाने में अपहरण, मारपीट, चोरी, आम्र्स एक्ट व अवैध शराब के 17 मामले दर्ज है।
दुर्घटना में घायल ने तोड़ा दम
रानोली- शिश्यूं गांव के एक व्यक्ति ने दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर 15 दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते आखिर दम तोड़ दिया। मृतक के भाई खेताराम टेलर ने बताया कि मुरारी लाल अपनी बाइक से सीकर की ओर जा रहा था। गोरियां से आगे गलत दिशा से आ रही स्कूटी से आमने सामने की भिड़त हो गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपनी गाड़ी में एसके अस्पताल भिजवाया था। 15 दिन जीवन मौत से संघर्ष करते मुरारीलाल ने अंतिम सांस ली। मृतक मुरारीलाल जालसू में सहायक विकास अधिकारी पद पर था। हाल ही गोविंदगढ़ में स्थानांतरण हुआ था किंतु यहां ज्वाइन करने से पहले दुनिया से विदा हो गया।