सीकर

हिस्ट्रीशीटर की मां की दांतले से लगा रेतकर हत्या, शव को लहूलुहान हालत में बाड़े में पटका

शहर के वार्ड नंबर 24 में गुरुवार को बुजुर्ग महिला दाखां की दांतले से गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी आरोपी का सुराग नहीं जुटा पाई।

सीकरJun 16, 2018 / 09:28 am

Vinod Chauhan

हिस्ट्रीशीटर की मां की दांतले से लगा रेतकर हत्या, शव को लहूलुहान हालत में बाड़े में पटका

सीकर/लोसल.

शहर के वार्ड नंबर 24 में गुरुवार को बुजुर्ग महिला दाखां की दांतले से गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी आरोपी का सुराग नहीं जुटा पाई। जबकि शुक्रवार को भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए और डॉग स्क्वायड की टीम सबूत तलाशती रही। हालांकि इससे पहले बाद हत्या का शिकार हुई महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

 

यह भी पढ़ें

आनंदपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में थी मास्टरमाइंड


सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अभी नहीं किया खुलासा
पुलिस ने पड़ौस के घर लगे सीसीटी कैमरे के फुटेज भी खंगाले हैं। लेकिन, इनसे पुलिस के हाथ क्या लगा है। इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। जबकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले से पर्दा उठा कर आरोपी की गिरफ्त तक पहुंचने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। घटना के दूसरे दिन मौका मुआयना करने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भी लोसल पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हासिल की। उनका कहना था कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हत्या के आरोपी तक पहुंचने का प्रयास जारी है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की पूरी तहकीकात करने में जुटी हुई है। इधर, लोसल थानाधिकारी भंवरलाल के अनुसार मृतका का एक बेटा हिस्ट्रीशीटर है। हत्या की वजह को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल हत्या के प्रकरण की गहनता से पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि 55 वर्षीय दाखां देवी का शव गुरुवार को उसके मकान के बाड़े में लहुलुहान हालत में मिला था। उसकी हत्या करने के लिए भी आरोपी ने उसी के घर में रखे दांतले को काम में लिया था। हालांकि हत्या के बाद आरोपी उस दांतले को भी मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गया था।

Hindi News / Sikar / हिस्ट्रीशीटर की मां की दांतले से लगा रेतकर हत्या, शव को लहूलुहान हालत में बाड़े में पटका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.