scriptहाई सिक्योरिटी प्लेट: रजिस्ट्रेशन सिर्फ 16 फीसदी, 10 अगस्त के बाद लगेगा दस हजार का फटका | High security plate: Registration in Sikar district is only 16 percent | Patrika News
सीकर

हाई सिक्योरिटी प्लेट: रजिस्ट्रेशन सिर्फ 16 फीसदी, 10 अगस्त के बाद लगेगा दस हजार का फटका

High security number plate : हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने की मियाद खत्म होने के नजदीक होने से हल्ला मचा हुआ है। जबकि जमीनी हकीकत इससे अलग है। जिले में अब तक कुल पंजीकृत वाहनों में से महज 16 फीसदी पर भी हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लग पाई है।

सीकरAug 07, 2024 / 05:05 pm

Kamlesh Sharma

सीकर। हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने की मियाद खत्म होने के नजदीक होने से हल्ला मचा हुआ है। जबकि जमीनी हकीकत इससे अलग है। जिले में अब तक कुल पंजीकृत वाहनों में से महज 16 फीसदी पर भी हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लग पाई है। इससे प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि के बाद वाहन मालिकों को जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस स्थिति का लाभ एजेंज व दलाल उठाकर चांदी कूट रहे हैं। गौरतलब है कि सीकर जिले में करीब 616306 रजिस्टर्ड हैं, इनमें से अभी तक सिर्फ एक लाख वाहनों के ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई गई है। ऐसे में 5.16 लाख वाहन अब भी बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

परेशानी: नहीं मिल रहा स्लॉट, मची मारामारी

हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए कई ग्राहकों को तो टू व्हीलर वाहनों के मालिकों को तो डीलरों को दो से ढाई डेढ़ महीने बाद की तारीख मिल रही है जबकि सीयाम के माध्यम से कई बाइक कंपनियों के स्लॉट ही खाली नहीं बता रहा है। इधर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि दो बार बढ़ाने के बाद अब 10 अगस्त तक की गई है। ऐसे में सीकर स्थित आरटीओ कार्यालय, नीमकाथाना, रींगस व फतेहपुर कार्यालयों के बाहर बैठे एजेंट ग्राहकों से दो से तीन गुना रुपए लेकर नंबर प्लेट हाथ में ही पकड़ा रहे हैं। इससे परिवहन विभाग व सीयाम की वेबसाइट पर वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वैरिफाई नहीं हो पा रही है। ग्राहक बाहर बैठे एजेंटों को दो से तीन गुना रुपए देकर ठगे जा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मखौल: एजेंट डीलर से प्लेट लाकर सीधे ग्राहक के हाथ में दे रहे

सीकर जिले में लगातार वाहन डीलर के पैंडेंसी बढ़ रही है, क्योंकि आरटीओ के एजेंट डीलर से प्लेटें ले जाकर सीधे ग्राहकों को दे रहे हैं, इससे वाहन पोर्टल पर पैंडेंसी चल रही है। एजेंट ग्राहकों दो से तीन गुना रुपए लेने के बाद भी हाई सिक्योरिटी प्लेट बनवाने के बाद उसे पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं करवा रहे हैं।

सुरक्षा पर उठे सवाल

पोर्टल पर एचएसआरपी प्लेट का रजिस्ट्रेशन व लेजर कोड नंबर अटैच नहीं होने के कारण वाहन की डिटेल ऑनलाइन नहीं हो रही है। क्योंकि फिटमेंट क्लॉज का काम वाहन डीलर या प्लेट बनाने वाली कंपनी कर सकती हैं, जबकि अन्य बाहरी एजेंट ग्राहकों को चोरी-छुपे व सांठ-गांठ करके डीलरों से लाकर सीधे नंबर प्लेट दे रहे हैं। ऐसे में नंबर प्लेट सीयाम एप पर अपलोड नहीं हो रही है। इससे इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का कोई औचित्य नहीं रहेगा। ग्राहक सीधे डीलर या फिर संबंधित कंपनी की फर्म से ही नंबर प्लेट लगवाएं।

इनका ऑप्शन ही नहीं

विभाग के सीयाम पोर्टल पर केरला टैक्सी, ई रिक्शा, नंदी टैंपो, कुछ कंपनियों के ट्रैक्टर आदि का पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए डीलर ही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं और परिवहन विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। वहां से इन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है।

ये भी है समस्या

फिटमेंट क्लॉज का काम वाहन डीलर या प्लेट बनाने वाली कंपनी कर सकती हैं, जबकि एजेंट ग्राहकों को धोखा देकर उनसे कई गुना रुपए वसूली के बाद भी वाहन डीलर से फिटमेंट क्लॉज नहीं करवा पा रहे हैं। इसका सीधा नुकसान ग्राहकों को होगा और उन्हें चालान की मोटी राशि का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कोई भी बाहरी लोगों से या एजेंट से एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं बनवाएं क्योंकि डीलर के अलावा प्लेट अन्य लोग नहीं लगा सकते और प्लेट को ऑनलाइन नहीं चढ़ा सकते हैं। पुरानी ऑफलाइन आरसी है तो उसे ऑनलाइन करवा दें। पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, आवेदन कर दें। विभाग ने आदेश जारी किया है कि एचएसआरपी के लिए आवेदन कर दिया तो कोई चालान नहीं बनाएगा।
ताराचंद बंजारा डीटीओ, सीकर

Hindi News / Sikar / हाई सिक्योरिटी प्लेट: रजिस्ट्रेशन सिर्फ 16 फीसदी, 10 अगस्त के बाद लगेगा दस हजार का फटका

ट्रेंडिंग वीडियो