scriptखुशखबर: राजस्थान से 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करवाएगी गौरव ट्रेन, 11 दिन की होगी यात्रा | Good news: Gaurav train will take you to 7 Jyotirlingas from Rajasthan, the journey will be of 11 days | Patrika News
सीकर

खुशखबर: राजस्थान से 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करवाएगी गौरव ट्रेन, 11 दिन की होगी यात्रा

आइआरसीटीसी द्वारिकाधीश मंदिर सहित सात ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के लिए भारव गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी।

सीकरAug 13, 2024 / 12:47 pm

Sachin

सीकर. द्वारिका में नागेश्वर से लेकर महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आइआरसीटीसी द्वारिकाधीश मंदिर सहित सात ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के लिए भारव गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। जो सीकर, जयपुर व अजमेर रेलवे स्टेशन से होते हुए आगे की यात्रा करेगी। आइआरसीटीसी इस दौरान यात्रियों के रहने- खाने की सुविधा के साथ 11 दिन में यात्रा पूरी करवाएगी।

इन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

भारत गौरव ट्रेन यात्रा में तीर्थ यात्रियों को नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ साथ भेंट द्वारका व द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। यात्रा के लिए ट्रैन 10 सितम्बर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। जो हनुमानगढ़, सादुलपुर व चूरू से होते हुए सीकर पहुंचेगी। यहां से सवारियों को लेकर रींगस, जयपुर और अजमेर होते हुए सबसे पहले द्वारिका पहुंचेगी। इसके बाद आगे की यात्रा करते हुए अंत में महाकालेश्वर व आंकारेश्वर के दर्शनों के बाद वापसी करेगी।

30 हजार में होगी यात्रा, मिलेगी लग्जरी सुविधा

ज्योतिर्लिंग की यात्रा एसी कोच में करवाई जाएगी। शाकाहारी भोजन सहित बसों से तीर्थ स्थलों के दर्शन, एसी होटलों में ठहराव व बीमा सुविधाएं भी आइआरसीटीसी यात्रियों को देगा। यात्रा के लिए स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 30 हजार 155 तथा कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 37 हजार 115 रुपए तय किया गया है। कंफर्ट केटेगरी में एसी ट्रैन के साथ आवास व बसें भी वातानुकूलित होगी।

इनका कहना है:-

10 सितंबर को सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रैन चलाई जा रही है। ट्रैन सीकर होते हुए रवाना होगी। 11 दिवसीय यात्रा की पूरी जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705 व 8595930998 तथा आइआरसीटी की वेबसाइट व जयपुर स्थित कार्यालय से ली जा सकती है।
योगेंद्र सिंह गुर्जर, संयुक्त महाप्रबंधक आईआरसीटीसी/पर्यटन।

Hindi News/ Sikar / खुशखबर: राजस्थान से 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करवाएगी गौरव ट्रेन, 11 दिन की होगी यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो