scriptVideo: सांवलपुरा रोड के कचरा डंपिंग यार्ड की तारबंदी | Garbage dumping yard fencing of Sawalpura Road | Patrika News
सीकर

Video: सांवलपुरा रोड के कचरा डंपिंग यार्ड की तारबंदी

सीकर. खाटूश्यामजी श्याम नगरी में कचरे की समस्या को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सांवलपुरा रोड पर किसान गौशाला के पास गोचर भूमि पर धरना दे रहे लोगों के भारी विरोध के बीच शुक्रवार सुबह पालिका ईओ अरुण शर्मा अपनी टीम, नायब तहसीलदार प्रेम कुमार व थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ डंपिंग यार्ड की तारबंदी करने पहुंचे। यहां लोगों के विरोध के बीच करीब पांच घंटे में पालिका सफाईकर्मियों ने तारबंदी की।

सीकरApr 22, 2023 / 09:43 pm

Mukesh Kumawat

Video: सांवलपुरा रोड के कचरा डंपिंग यार्ड की तारबंदी

Video: सांवलपुरा रोड के कचरा डंपिंग यार्ड की तारबंदी

सीकर. खाटूश्यामजी श्याम नगरी में कचरे की समस्या को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सांवलपुरा रोड पर किसान गौशाला के पास गोचर भूमि पर धरना दे रहे लोगों के भारी विरोध के बीच शुक्रवार सुबह पालिका ईओ अरुण शर्मा अपनी टीम, नायब तहसीलदार प्रेम कुमार व थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ डंपिंग यार्ड की तारबंदी करने पहुंचे। यहां लोगों के विरोध के बीच करीब पांच घंटे में पालिका सफाईकर्मियों ने तारबंदी की। धरने पर बैठे पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद राजवीर सिंह, पार्षद दामोदर प्रसाद वर्मा, सोहनलाल निठारवाल, प्रधान निठारवाल, सीताराम वर्मा, भंवरी, मन्नी देवी, मालीराम बावरिया, नारायणी देवी, धूड़ाराम, सांवर सीमार, बीरबल मूंड आदि ने कहा कि पालिका व प्रशासन चारागाह भूमि पर गौशाला के पास जबरन प्लांट लगाकर गायों को मारने की कोशिश कर रहा है। धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि तारंबदी के दौरान अधिकारियों ने वहां खड़े हरे पेड़ भी कटवा दिए। पालिका की इस कार्रवाई के खिलाफ हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उक्त मामले को लेकर पालिका ईओ अरुण शर्मा ने बताया कि उक्त जगह पहले से ही नगरपालिका के नाम है, मगर कुछ भूमाफिया उक्त जगह पर कब्जा करने की कोशिश में हैं और आसपास के लोगों को भड़काकर हमें कचरा निस्तारण की जगह पर तारबंदी करना का विरोध कर रहे हैं। मगर हमने पुलिस जाप्ते के साथ तारबंदी करवा दी है। अब यहीं पर कचरा डालवाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, कमलेश, अजय, आशुतोष, तेजपाल, रामस्वरूप, विनोद चांवरियां आदि पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

कलक्टर से बात करूंगा: विधायक

शाम को सांवलपुरा रोड पर दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह पहुंचे, जहां धरने पर बैठे लोगों ने गौशाला के पास प्लांट लगाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए काम को रुकवाने की मांग की। विधायक ने कलक्टर से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।

ईओ के लिखित में देने पर धरना समाप्त

पीडब्ल्यूडी मोड पर कचरा उठाने को लेकर पांच दिन से चल रहे धरने पर पहुंचे ईओ की ओर से एक माह में टेंडर प्रक्रिया से संपूर्ण कचरा और वर्तमान में डाला जा रहा कचरा उठाने की कार्रवाई शुरू करने का लिखित में देने पर सहमति बनने पर शाम को धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। धरने में शामिल शंकर बलोदा, गिरधारी, रूपाराम, बंशीलाल आदि ने ईओ और थाना प्रभारी का आभार जताया।

पार्षद ने दिया इस्तीफे का पत्र, ईओ ने लेने से किया इनकार, लोगों ने फाड़ा

पालिका की लचर व्यवस्था से आहत होकर वार्ड 19 के पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने सांवलपुरा रोड पर डंपिंग यार्ड पर तारबंदी करवा रहे ईओ अरुण शर्मा को अपना इस्तीफा दिया। यहां थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने पार्षद से कहा कि इस्तीफा देना है तो चेयरमैन के पास जाओ। ईओ ने भी इस्तीफा लेने से मना कर दिया। पार्षद ने तुरंत चेयरमैन को फोन कर पालिका बुलाया। मगर उससे पहले धरने पर बैठे लोगों ने पार्षद को जागरूक व खाटू की जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाला बताते हुए इस्तीफा पत्र को फाड़ दिया। पार्षद ने आरोप लगाया कि पालिका ने चारागाह की भूमि पर तारबंदी की। वहीं पालिका पट्टे बनाने सहित विकास कार्यो में हर जगह फेल हुई है। बैठके समय पर नहीं होती ऐसे में खाटू का विकास संभव नहीं है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kbmb2

Hindi News / Sikar / Video: सांवलपुरा रोड के कचरा डंपिंग यार्ड की तारबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो