कलक्टर से बात करूंगा: विधायक
शाम को सांवलपुरा रोड पर दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह पहुंचे, जहां धरने पर बैठे लोगों ने गौशाला के पास प्लांट लगाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए काम को रुकवाने की मांग की। विधायक ने कलक्टर से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।
ईओ के लिखित में देने पर धरना समाप्त
पीडब्ल्यूडी मोड पर कचरा उठाने को लेकर पांच दिन से चल रहे धरने पर पहुंचे ईओ की ओर से एक माह में टेंडर प्रक्रिया से संपूर्ण कचरा और वर्तमान में डाला जा रहा कचरा उठाने की कार्रवाई शुरू करने का लिखित में देने पर सहमति बनने पर शाम को धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। धरने में शामिल शंकर बलोदा, गिरधारी, रूपाराम, बंशीलाल आदि ने ईओ और थाना प्रभारी का आभार जताया।
पार्षद ने दिया इस्तीफे का पत्र, ईओ ने लेने से किया इनकार, लोगों ने फाड़ा
पालिका की लचर व्यवस्था से आहत होकर वार्ड 19 के पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने सांवलपुरा रोड पर डंपिंग यार्ड पर तारबंदी करवा रहे ईओ अरुण शर्मा को अपना इस्तीफा दिया। यहां थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने पार्षद से कहा कि इस्तीफा देना है तो चेयरमैन के पास जाओ। ईओ ने भी इस्तीफा लेने से मना कर दिया। पार्षद ने तुरंत चेयरमैन को फोन कर पालिका बुलाया। मगर उससे पहले धरने पर बैठे लोगों ने पार्षद को जागरूक व खाटू की जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाला बताते हुए इस्तीफा पत्र को फाड़ दिया। पार्षद ने आरोप लगाया कि पालिका ने चारागाह की भूमि पर तारबंदी की। वहीं पालिका पट्टे बनाने सहित विकास कार्यो में हर जगह फेल हुई है। बैठके समय पर नहीं होती ऐसे में खाटू का विकास संभव नहीं है।