आनंदपाल एनकाउंटर की बरसी पर फिर चर्चा में रहा ‘खून’
लाडनूं. आनन्दपाल सिंह की पुण्यतिथि पर रविवार को कस्बे के बापूजी नर्सिंग कॉलेज में रावणा राजपूत समाज के बैनर तले रक्तदान शिविर लगा। शिविर को लेकर सर्वसमाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। शिविर शुरू होने के बाद दिनभर रक्तदान के लिए महिला-पुरुषों की कतार लगी रही। देर शाम तक चले शिविर का शुभारंभ आनंदपाल की मां निर्मल कंवर ने किया। उसकी पत्नी राज कंवर व बेटी योगिता सिंह ने रक्तदान कर किया।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि मांगपत्र की मांगें नहीं माने जाने तक भाजपा सरकार के प्रति हमारा आक्रोश जारी रहेगा। मांगें मानने पर भाजपा के लिए द्वार खुले हैं। सरकार आनंदपाल के परिवार को मुख्यधारा में लेकर आए। समाचार लिखे जाने तक शिविर में 1725 यूनिट रक्त संग्रहित किया जा चुका था।
10 टीमों ने किया रक्त संग्रहित शिविर में रक्त संग्रहण के लिए 10 टीमें पहुंची। फ्रीडम ब्लड बैंक जयपुर, मित्तल हॉस्पिटल ब्लड बैंक सीकर, लाइफ केयर जयपुर, जयपुरिया ब्लड बैंक जयपुर, त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर, अर्पण ब्लड बैंक जयपुर, शांति ब्लड बैंक जयपुर, लायंस चेरिटेबल सुजानगढ़, दुर्लभ जी ब्लड बैंक जयपुर, ट्रोमा एसएमएस ब्लड बैंक जयपुर की टीमों ने ब्लड संग्रहित किया। ब्लड संग्रहण के लिए तीन बसों में भी व्यवस्था की गई।
ये थे मौजूद शिविर में रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, लाडनूं तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह, शहर अध्यक्ष कानसिंह, शिविर संयोजक मोहन सिंह चौहान, युवा अध्यक्ष अभिजीत सिंह जेतमाल, प्रताप सिंह कोयल, जगदीश पारीक, गजेंद्र सिंह, दानदाता सागरमल नाहटा, समाजसेवी ओमप्रकाश बागड़ा, शिम्भूसिंह जेतमाल, करणी सेना नागौर के जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह कसुम्बी व राजेंद्र सिंह पंवार आदि मौजूद थे।
190 ने किया रक्तदानसुजानगढ़. रावणा राजपूत सभा की ओर से आनंदपाल सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर रविवार को सभा के सभागार में लगे शिविर में तीन महिलाओं सहित 190 जनों ने रक्तदान किया।सभा के जिलाध्यक्ष केशरसिंह राठौड़ ने बताया कि रक्त संग्रहण के लिए सुजानगढ़ लॉयंस चेरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक व जयपुर दुर्लभजी हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम के कार्मिकों ने सेवाए दी। संयोजक महेंद्रसिंह के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला ने शिविर का अवलोकन किया। रक्तदान के लिए गांव राजियासर, बोबासर, सारोठिया, बोथियासर, जीली, सारंगसर, कातर, तेहनदेसर, बीदासर से भी पहुंचे। सभा के नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह खीची, पप्पू सिंह चौहान, विजय सिंह भाटी, विनोद सिंह, अजय पाल सिंह शेखावत, शिव सिंह, रणवीरसिंह ने प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
तारानगर. पूनरास गांव में रविवार को आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। महंत सुरेन्द्रसिंह राठौड़, मनफूल सिंह, मालम सिंह, अमित सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रमोद सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी। रतननगर. आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर कस्बे में रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पंस. सदस्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, शिव सिंह, मुकेश सिंह, रामदेव सिंह, शिशुपाल सिंह आदि समाज के प्रमुख लोग मौजूद थे।
पुण्यतिथि मनाई सरदारशहर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से आनन्दपालसिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि के बाद कार्यकर्ता लाडनूं के लिए रवाना हुए। जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, बजरंगलाल भाट, बजरंगलाल बुकनसर, इस्लाम सब्जीफरोश, भारतसिंह पंवार, देबूसिंह, शिवसिंह राजवी, दातारसिंह, दीपदान चारण, प्रतापिंसह आदि उपस्थित थे।