नीमकाथाना. विदेश भेजने पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का कोतवाली थाना में मामला दर्ज होना सामने आया है। छावनी व्यापारियों का मोहल्ला निवासी पीड़ित अब्बास कुरैशी ने ढाणी दुधवा खारा चूरू निवासी शमशाद अली उर्फ शमशाद हुसैन पुत्र शौकत अली के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर•Apr 20, 2023 / 11:43 am•
Mukesh Kumawat
Crime: विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने युवक से ठग लिए 80 हजार रुपए
नीमकाथाना. विदेश भेजने पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का कोतवाली थाना में मामला दर्ज होना सामने आया है। छावनी व्यापारियों का मोहल्ला निवासी पीड़ित अब्बास कुरैशी ने ढाणी दुधवा खारा चूरू निवासी शमशाद अली उर्फ शमशाद हुसैन पुत्र शौकत अली के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी शमशाद अली उसके भांजे शकील के जरिए छावनी नीमकाथाना में आया और बताया कि वह विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है। पीड़ित आरोपी की बातों में आकर उसके कहे अनुसार 50,000 रुपए व पासपोर्ट दे दिया। आरोपी ने इसके अलावा मोहल्ले के अन्य बेरोजगार उम्मेद पुत्र सब्बीर खान से 20,000 रुपए, मुबारिक पुत्र कबीर खान से 10, 000 रुपए तथा अब्दुल रसीद पुत्र वजीर खाँ से 10,000 रुपए व पासपोर्ट लेकर कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपी शमशाद अली द्वारा और रुपए फोन-पे से देने के लिए कहा तो पीड़ित ने 20,000 व 10,000 रुपए उसके खाते में भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को दिल्ली मेडिकल के बहाने से बुलाया वहां पर इधर-उधर चक्कर लगाकर वापस भेज दिया। काफी दिनों तक विदेश नहीं भेजा तो पीड़ित को माजरा समझ में आया तो उसने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Sikar / Crime: विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने युवक से ठग लिए 80 हजार रुपए