scriptCrime: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.49 लाख की धोखाधड़ी | Fraud of 5.49 lakh in the name of getting job in railway | Patrika News
सीकर

Crime: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.49 लाख की धोखाधड़ी

नीमकाथाना: चार माह में दर्ज हो चुके हैं 38 धोखाधड़ी के मामले
रोजगार की तलाश में भाइयों ने खोई पूंजी

सीकरApr 21, 2023 / 09:43 pm

Mukesh Kumawat

Crime: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर  5.49 लाख की धोखाधड़ी

Crime: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.49 लाख की धोखाधड़ी

नीमकाथाना क्षेत्र में लगातार धोखाधड़ी और ठगी की बढ़ती वारदातों के बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। इसी वजह ऐसे धोखाधड़ी का आंकड़ों में वद्धि होती जा रही है। आंकड़ों पर नजर डाली जाएं तो कोतवाली व सदर थाना में जनवरी से अब तक धोखाधड़ी के अलग-अलग करीब 38 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा जमीन, शादी का झांसा, विदेश भेजने, नौकरी लगाने सहित अन्य कई तरह धोखाधड़ी करने के मामले शामिल हैं। इन मामलों में पुलिस को काफी हद तक अपराधी तक पहुंचने में सफलता तो मिलती है, लेकिन राशि वापस जल्द मिलने में समय लग जाता है। वहीं तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया के लिए वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या साइबर अपराध की है। ऑनलाइन भुगतान की बात की जाए तो आमजन को सुविधा जरूर मिली है, लेकिन इस क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं। नीमकाथाना. रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो भाइयों से 5 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। खादरा निवासी राजेन्द्र माली ने सदर थाना में बेरला तहसील अलवर निवासी विश्राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह स्वयं व उसका भाई विक्रम सीनियर तक पढ़े हुए है।दोनों भाई रोजगार की तलाश में थे, उस समय आरोपी को पैसे देकर सिरोही के एक युवक की भारतीय सेना में नौकरी लगी होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने वर्ष 2019 में आरोपी से जानकारी की तो उसने सीआइएसएफ में नौकरी लगवा देने की बात कही। नवम्बर 2019 में आरोपी विश्राम ने पीड़ित व उसके भाई को रेलवे डी ग्रुप में नौकरी लगाने के लिए अलवर बुलाया जहां एक होटल में पिन्टू सैनी, इन्द्राज सैनी, ग्यारसीलाल, सुमेर एंव जयराम, अनिल सैनी, मुकेश सैनी, भवानीसिंह, सुभाषचन्द, नवदीप सिंह आदि भी मिले। इनके साथ रोहताश, बाबूलाल एवं विक्रम भी थे, जहां आरोपी ने दोनों भाइयों को नौकरी लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ 50-50 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित ने स्वयं व भाई के एक लाख रुपए एवं अन्य के पैसे एकत्रित कर आरोपी को 4 लाख रुपए दे दिए। वहां मौजूद रोहताश, बाबूलाल व अन्य से भी पैसे एवं दस्तावेज प्राप्त कर जल्द नौकरी दिलाने का झांसा दिया। काफी दिनों तक युवक नौकरी के लिए आरोपी के पास चक्कर लगाते रहे, लेकिन 13 मार्च 2023 तक किसी को नौकरी नहीं लगने से माजरा समझ में आया। इसके बाद पीड़ित ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया।

जाल में फंस चुके है कई युवा

नौकरी नहीं लगने पर आरोपी युवकों को उनके पैसे फिर से लौटाने की बात कहता रहा, लेकिन पैसे लौटाएं नहीं। पीड़ित जब उसके गांव पहुंचे तो वहां पर आरोपी की ओर से कई लोगों को जाल में फंसाने की जानकारी मिली।

फर्जी आइडी बनाकर कर रहे शिकार

आजकल ठग लोगों की फेसबुक व व्हाटसएप से फोटो उठाकर फर्जी आइडी बनाकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे है। ठग संबंधित की आइडी से जुड़े उनके परिचितों के नंबरों पर मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे है। अनजान लोग ठगों के जाल में फंस कर उनको ऑनलाइन पैसे भेज देते है। बाद में पता चलता है कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं।
जमीन हड़पने पर धोखाधड़ी

 

Hindi News / Sikar / Crime: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.49 लाख की धोखाधड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो