खाटूश्यामजी पुलिस के अनुसार आगरा निवासी दारा सिंह खाटू मेले में दुकान लगाता है। उसकी पांच साल की बेटी चांदनी को ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। परिजन चांदनी को अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में सीकर रैफर किया था। सीकर से उसे जयपुर भेजा गया, मगर चांदनी को बचाया नहीं जा सका। जयपुर के रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
इसी तरह से झारखंड के धनबाद के गांव चिरगुडा निवासी दिलीप (58) की हार्ट अटैक से मौत हुई है। इसके अलावा खाटूश्यामजी पुलिस को मण्ढा रोड पर महेश शर्मा निवासी वार्ड 19 खण्डेला की पत्नी ऊषा देवी (50) मृत अवस्था में मिली। ऊषा की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
चौथी मौत कोलकाता की मेघा (66) की हुई है। कोलकाता निवासी हरिराम जोशी की पत्नी मेघा की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे खाटूश्यामजी सीएचसी में लेकर आए। यहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया, मगर रास्ते में मेघा की मौत हो गई।
खाटूश्यामजी पुलिस को चौमू पुरोहितान के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव को पुलिस ने सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। मृत महिला का रंग-गेहुंआ है व पीले रंग की साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहन रखा है।
रींगस. सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में भोपतपुरा के पास सोमवर को खाटूश्यामजी दर्शन करके लौट रहे श्याम श्रद्धालुओं की कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रेफर कर दिया, घायल चारों युवक जयपुर के रहने वाले हैं। कार से खाटू मेले में जा कर वापस लौट रहे थे।