scriptSikar News: पतंग को लूटने के लिए सड़क पर दौड़ा बच्चा कार की चपेट में आया, उछलकर 40 फीट दूर गिरा | child who ran on the road to snatch a kite got hit by a car | Patrika News
सीकर

Sikar News: पतंग को लूटने के लिए सड़क पर दौड़ा बच्चा कार की चपेट में आया, उछलकर 40 फीट दूर गिरा

Sikar Accident News: बच्चा सड़क पर दौड़ रहा था और एक कार की चपेट में आ गया। वह उछलकर करीब 40 फीट दूर जा गिरा। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।

सीकरDec 08, 2024 / 07:07 pm

Suman Saurabh

child who ran on the road to snatch a kite got hit by a car

कार की चपेट में आया बच्चा

पतंग लूटने की कोशिश में एक बच्चा सड़क पर दौड़ा और एक कार की चपेट में आ गया। रविवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। वीडियो में बच्चा सड़क पर दौड़ रहा था और एक कार की चपेट में आ गया। इसके बाद वह उछलकर करीब 40 फीट दूर जा गिरा। बच्चे को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने ब्रेक लगा दिए।
आसपास के लोग दौड़कर बच्चे के पास पहुंचे। उसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बच्चे को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चे का एसएमएस में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। वह बोल नहीं पा रहा है। घटना सीकर के लोसल थाना इलाके की है। घायल बच्चे के परिजन ने बताया कि शिवम 6 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने गया था। घर से 500 मीटर दूर सड़क पर कटी पतंग को लूटने के लिए वह दौड़ा। वह आसमान की ओर देखते हुए भाग रहा था। इसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हो गई।
लोसल थानाधिकारी ने बताया- मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। घायल बच्चे का नाम शिवम बाकोलिया (7) पुत्र घासी राम निवासी वार्ड नंबर 10 है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sikar / Sikar News: पतंग को लूटने के लिए सड़क पर दौड़ा बच्चा कार की चपेट में आया, उछलकर 40 फीट दूर गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो