scriptSPECIAL NEWS: गांव की चौपाल पर मिलेगा केंद्र की योजनाओं का लाभ | Benefit of central schemes will be available at village chaupal | Patrika News
सीकर

SPECIAL NEWS: गांव की चौपाल पर मिलेगा केंद्र की योजनाओं का लाभ

जिले में 15 दिस्बर से चलने वाले विशेष अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव की चौपाल पर ही जिला प्रशासन की ओर से केन्द्र सरकार की योजनाओं का पात्रता के अनुरूप लाभ दिया जाएगा।

सीकरDec 09, 2023 / 12:03 pm

Mukesh Kumawat

SPECIAL NEWS: गांव की चौपाल पर मिलेगा केंद्र की योजनाओं का लाभ

SPECIAL NEWS: गांव की चौपाल पर मिलेगा केंद्र की योजनाओं का लाभ

नीमकाथाना. जिले में 15 दिस्बर से चलने वाले विशेष अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव की चौपाल पर ही जिला प्रशासन की ओर से केन्द्र सरकार की योजनाओं का पात्रता के अनुरूप लाभ दिया जाएगा। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर लगने वाले इन विशेष शिविरों में पहले से लाभांवित लोगों के अनुभव शेयर करने के साथ ही अन्य पात्र लोगों को भी लाभ दिया जाएगा। इस अभियान को शुक्रवार को जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिले के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित सभी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे 15 दिस्बर से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। जिलास्तरीय अधिकारी ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक के कर्मचारियों को एक्टिव मोड पर रखे। कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार- प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेतीए प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। अभियान के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा ने बताया कि शिविर में विभागावार स्टॉल लगेंगे जहां पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रता के अनुरूप उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। जिले में अभी 3 प्रचार वैन आने की संभावना है। प्रत्येक एक वैन एक दिवस में दो ग्राम पंचायतों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला सहित शिविर के लिए चिन्हित योजनाओं के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Sikar / SPECIAL NEWS: गांव की चौपाल पर मिलेगा केंद्र की योजनाओं का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो