रानोली, स्काउट गाइड संघ जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को राउमा विद्यालय पिपलीनगर सीकर में समापन हुआ। शिविर के अंतिम कई गतिविधियां हुई। शिविर संचालक व्याख्याता माया खीचड़ ने बताया कि शिविर के दौरान संभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, जीवन उपयोगी नोट्स, स्काउटिंग इतिहास, दिशा ज्ञान, अनुशासन, ध्वजारोहण, अवतरण, योग, शिविरज्वाल गीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन समारोह में अतिथियों ने जिले की स्कूलों में स्काउट गतिविधियों को तेज करने पर जोर दिया। संस्था प्रधान सुशीला, जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट मुकेश कुमार सैनी, ट्रेनिंग काउंसलर अभिषेक कुमार कालावत, सुनील कुमार यादव, रामस्वरूप सैनी, सरिता भास्कर उर्मिला मील, जयपाल सिंह शेखावत, सुमन चौधरी, पूजा कुमारी,अर्पित चौधरी, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
आमजन को पोस्टर व रंगोली के माध्यम से चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रिंसिपल बिमला फोगावट, एक्टिविटीज इंचार्ज, अकादमिक हेड व शिक्षक टीम के सदस्य मौजूद रहे ।