सीकर

रंगोली व स्लोगन से दिया जागरुकता संदेश

सीकर. राजस्थान पत्रिका की ओर से भढा़डर स्थित एसजीआर सीबीएसई स्कूल में मतदाता जागरुकता को लेकर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया।

सीकरNov 05, 2023 / 04:02 pm

Mukesh Kumawat

रंगोली व स्लोगन से दिया जागरुकता संदेश

सीकर. राजस्थान पत्रिका की ओर से भढा़डर स्थित एसजीआर सीबीएसई स्कूल में मतदाता जागरुकता को लेकर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया।कार्यक्रम में मतदान संबधी जानकारी दी गई व शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवकों को मतदान सूची में नाम जुड़वा कर मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। संस्थान निदेशक सुनील ढाका के अनुसार छात्राओं ने मतदान विषय पर एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाई और लोगों को मतदान का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता विषयक स्लोगन प्रतियोगिता हुई।

रानोली, स्काउट गाइड संघ जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को राउमा विद्यालय पिपलीनगर सीकर में समापन हुआ। शिविर के अंतिम कई गतिविधियां हुई। शिविर संचालक व्याख्याता माया खीचड़ ने बताया कि शिविर के दौरान संभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, जीवन उपयोगी नोट्स, स्काउटिंग इतिहास, दिशा ज्ञान, अनुशासन, ध्वजारोहण, अवतरण, योग, शिविरज्वाल गीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन समारोह में अतिथियों ने जिले की स्कूलों में स्काउट गतिविधियों को तेज करने पर जोर दिया। संस्था प्रधान सुशीला, जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट मुकेश कुमार सैनी, ट्रेनिंग काउंसलर अभिषेक कुमार कालावत, सुनील कुमार यादव, रामस्वरूप सैनी, सरिता भास्कर उर्मिला मील, जयपाल सिंह शेखावत, सुमन चौधरी, पूजा कुमारी,अर्पित चौधरी, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

आमजन को पोस्टर व रंगोली के माध्यम से चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रिंसिपल बिमला फोगावट, एक्टिविटीज इंचार्ज, अकादमिक हेड व शिक्षक टीम के सदस्य मौजूद रहे ।

Hindi News / Sikar / रंगोली व स्लोगन से दिया जागरुकता संदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.