scriptपांच बैंककर्मी व तीन मुलजिम सहित 81 कोरोना पॉजिटिव मिले | 81 corona positive found in sikar again | Patrika News
सीकर

पांच बैंककर्मी व तीन मुलजिम सहित 81 कोरोना पॉजिटिव मिले

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को शून्य के साथ शांत रहे कोरोना वायरस ने बुधवार को फिर हमला कर दिया। जिले में बुधवार को फिर 81 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

सीकरSep 02, 2020 / 09:43 pm

Sachin

राजस्थान में यहां मिले 131 कोरोना पॉजिटिव, एक तिहाई से ज्यादा इलाके बंद

राजस्थान में यहां मिले 131 कोरोना पॉजिटिव, एक तिहाई से ज्यादा इलाके बंद

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को शून्य के साथ शांत रहे कोरोना वायरस ने बुधवार को फिर हमला कर दिया। जिले में बुधवार को फिर 81 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें रींगस के पांच बैंककर्मी व 3 मुलजिम भी शामिल है। वहीं, खाटूश्यामजी में भी एक ही परिवार के पांच सहित छह नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ब्लॉकवार बात करें तो मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना केस श्रीमाधोपुर से 14 मिले हैं। इसके बाद दांतारामगढ़ से 13, सीकर शहर व लक्ष्मणगढ़ में 12- 12, पिपराली तथा फतेहपुर में 11- 11, नीमकाथाना में चार, खण्डेला ब्लॉक में तीन व कूदन ब्लॉक में एक कोरोना मरीज सामने आया है। जिसके बाद सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 3059 पहुंच गए हैं। सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि बुधवार को मिले कोरोना मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेज दिए गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल के साथ सर्वे व सेनिटाइजेशन की कवायद भी की गई है।

बिना लक्षण वाले होम क्वॉरंटीन
पलसाना. कस्बे में तीन दिन पहले पॉजिटिव आए लोगों के परिवार के दस लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि सभी में किसी प्रकार के लक्षण नही है। ऐसे में सभी को होम क्वॉरंटीन किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्रसिंह हरितवाल ने बताया कि पलसाना में एक किराना दुकानदार, उसकी पत्नी, उसकी बेटी व बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बरसिंहपुरा में एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी। सोमवार को दोनों परिवारों के अन्य लोगों के नमूने लिए गए थे। जिसमें दुकानदार के दो भाई, उसके दो-दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं बरसिंहपुरा में पॉजिटिव आई महिला के सास ससुर व परिवार एक सात वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।


79 मरीज हुए स्वस्थ
81 कोरोना केस मिलने के साथ बुधवार को जिले में 79 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए। जिन्हें घर भेज दिया गया है। इसी के साथ जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी 2580 हो गई। वहीं, 453 मरीजों का अब भी कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।


बुधवार को लिए 256 सैम्पल

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 78 हजार 541 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 74 हजार 582 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 382 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। बुधवार को जिले में 256 सैम्पल लिए गए हैं।

Hindi News / Sikar / पांच बैंककर्मी व तीन मुलजिम सहित 81 कोरोना पॉजिटिव मिले

ट्रेंडिंग वीडियो