scriptराजस्थान में फिर दिल दहला देने वाला मामला, कार में जिंदा जले 3 युवक, एक की हालत गंभीर | 3 youths burnt alive in car in Sikar, Rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान में फिर दिल दहला देने वाला मामला, कार में जिंदा जले 3 युवक, एक की हालत गंभीर

राजस्थान में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेकाबू कार में आग लगने से तीन युवक जिंदा जल गए। वहीं, एक युवक गंभीर घायल हो गया।

सीकरMar 07, 2024 / 11:53 am

Anil Prajapat

car_fire.jpg

सीकर। राजस्थान में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेकाबू कार में आग लगने से तीन युवक जिंदा जल गए। वहीं, एक युवक गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते वक्त सीकर जिले के नेच्छवा इलाके में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले 4 युवक विक्रम सिंह की बारात में सिहोट से काछवा गए थे। चारों युवक शादी के शामिल होने के बाद देर रात कार में सवार होकर काछवा से सिहोट आ रहे थे। तभी नेच्छवा इलाके में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई और तीन युवक जिंदा जल गए। वहीं, घायल देव कुमार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर किया गया हैं।

 

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार के गेट जाम होने के चलते युवक फंस गए थे और उन्हें बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया था। कार में आग लगते ही युवकों ने बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन, कार के गेट जाम होने के कारण सफल नहीं हो पाए। कुछ ही देर में पूरी कार धूं-धूंकर जलने लगी और तीनों युवक जिंदा जल गए। हालांकि, एक युवक कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब हो गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान BJP में फिर बड़ा फेरबदल, इन जिलों में बदले गए जिलाध्यक्ष

जानकारी के मुताबिक कार में आग लगने से कन्हैया लाल, सोनू और मोहित निवासी लक्ष्मणगढ़ जिंदा जल गए। पुलिस ने तीनों शवों को सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शवों को परिजनों को सुपुर्द करेगी।

बता दे कि पिछले साल दिसंबर महीने में अजमेर जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। लोहागल रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई थी। जिसके चलते कार सवार तीन दोस्तों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में फिर दिल दहला देने वाला मामला, कार में जिंदा जले 3 युवक, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो