scriptराजस्थान के सीकर से गुजरने वाली यह ट्रेन 6 दिन तक रद्द, जानें रेलवे ने क्यों लिया बड़ा फैसला | Sikar-Rewari passenger train will remain canceled till 31 January | Patrika News
सीकर

राजस्थान के सीकर से गुजरने वाली यह ट्रेन 6 दिन तक रद्द, जानें रेलवे ने क्यों लिया बड़ा फैसला

Train Cancelled: राजस्थान के सीकर से गुजरने वाली एक ट्रेन 6 दिन तक रद्द रहेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सीकरJan 27, 2025 / 06:41 pm

Anil Prajapat

Train-Cancelled-1
Train News: सीकर। राजस्थान के सीकर से गुजरने वाली एक ट्रेन 6 दिन तक रद्द रहेगी। ऐसे में सीकर से झुंझुनूं की ओर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, रेलवे की ओर से हनुमानगढ़-सादुलपुर के बीच दोहरीकरण कार्य चल रहा है। जिसके चलते रेलवे के ब्लॉक लिया है। ऐसे में सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन को 6 दिन के लिए रद्द किया गया है। यह ट्रेन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। अब यह ट्रेन एक फरवरी को सीकर आएगी।

पांच घटे में सीकर से रेवाड़ी पहुंचती है यह ट्रेन

यह ट्रेन सीकर और रेवाड़ी के बीच रोजाना 213 किमी की दूरी तय करती है। यह ट्रेन सीकर से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे रेवाड़ी पहुंचती है।
यह भी पढ़ें

आ गया रेलवे का नया ऐप, अब झूठी रिपोर्ट नहीं दे पाएंगे अफसर; ऐसे होगा उपयोगी साबित

इन स्टेशनों पर रुकती है पैसेंजर ट्रेन

सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव जेरठी दादिया, नवलगढ़, बलवंतपुरा चेलासी, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नुआ, झुंझुनूं, रतन शहर, नारी खेतड़ी, चिडावा, सूरजगढ़, भावधरी, लोहारू, सोहनसरा, सतनाली, नावां हाल्ट, नांगल डिगरोटा, जेरपुर पाली, महेंद्रगढ़, भोजावास हाल्ट, गुढा कैमला हाल्ट, कनीना खास, डहीना जैनाबाद और नांगल मूंदी रेलवे स्टेशन पर होता है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के सीकर से गुजरने वाली यह ट्रेन 6 दिन तक रद्द, जानें रेलवे ने क्यों लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो