scriptजंगल में मिला बाघ का शव : चारों और फैल रही थी दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना | tiger deadbody found in the forest hunting fear | Patrika News
सीधी

जंगल में मिला बाघ का शव : चारों और फैल रही थी दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना

जंगल में मिला बाघ का शव, वन विभाग को शिकार की आशंका।

सीधीDec 16, 2020 / 06:26 pm

Faiz

news

जंगल में मिला बाघ का शव : चारों और फैल रही थी दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना

सीधी/ मध्य प्रदेश के सामान्य वन मंडल सीधी के वन परिक्षेत्र चुरहट अंतर्गत खड्डी अंचल के घोरघटी पहाड़ी में ग्राम पंचायत गजरी के सतनरा गांव से लगे जमदहा जंगल में नर बाघ का शव मिला है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सावधान : ऑनलाइन एप से साइबर ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़ गए 18 हजार

ग्रामीणों को सता रही चिंता

बाघ का शव मिलने से आसपास रह रहे ग्रामीमों में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों को चिंता इस बात की है कि, एक तरफ तो बाघ का शव ग्रामीण क्षेत्र से सटे जंगल के नजदीक था। वहीं, दूसरी चिंता ये कि, इलाके में भी शिकारी तत्व की सक्रीयता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक बोले- विधायकों को महापौर का टिकट देने पर कमलनाथ से चर्चा के बाद होगा फैसला


शिकार की आशंका

बाघ के शव से शव दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों की निगाह उसपर पड़ी, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई। सूचना मिलते सामान्य वन मंडल की टीम व टाईगर रिजर्व के अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, जिसके बाद शुरुआती जांच में टीम का मानना है कि, बाघ की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी। साथ ही, टीम ने बाघ के शिकार की आशंका भी जताई है।

 

बारिश की वजह से उतरा करंट, मवेशियों की मौत, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y4abr

Hindi News / Sidhi / जंगल में मिला बाघ का शव : चारों और फैल रही थी दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो